हैदराबाद :देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. शुरू हुआ संसद सत्र, पीएम बोले- लोकसभा में चर्चा देश के लिए जरूरी
कार्यवाही से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा में जितनी गहन चर्चा होती है, उतना सदन को, विशयवस्तु को और देश को भी बहुत लाभ होता है. इस बार भी उस महान परंपरा में हम सभी सांसद वेल्यू एडिशन करेंगे.
2. पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित, एक्टिव केस 9.88 लाख के पार
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.77 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.88 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79,754 तक पहुंच गई है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.
3. पीएम बोले-पूरा देश जवानों के साथ, थरूर ने कहा- फिर भी आपको जवाब देना पड़ेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ लद्दाख में पैदा हुए गतिरोध को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि संसद के सभी सदस्य एकजुट होकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश हमारे सैनिकों के साथ खड़ा है.' इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार को देश को भरोसे में लेना चाहिए. सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है.
4. आत्मनिर्भर भारत पर राहुल का तंज, कहा- 'खुद बचाएं जान, पीएम मोर के साथ व्यस्त'
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं.' राहुल ने कोरोना को लेकर भी चिंता जाहिर की है.