1. कोरोना पर राहुल गांधी और विशेषज्ञों से चर्चा का वीडियो जारी
कोरोना संकट पर राहुल गांधी ने विशेषज्ञों से बातचीत की. ये बातचीत राहुल गांधी की कोविड संकट श्रृंखला की तीसरी कड़ी का आधार है. आज राहुल के अपने यूट्यूब चैनल पर इसे जारी किया.
2. प्रधानमंत्री ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री बोले- डटी रहेगी सेना, जारी रहेगा निर्माण
प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में उपजी तनावपूर्ण स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक अहम बैठक की. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल रावत भी शामिल हुए. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक करते हुए लद्दाख की जमीनी स्थिति की समीक्षा की.
3. भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या 1.51 लाख के पार, 24 घंटे में 170 मौतें
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं.
4. अहमदाबाद में कोरोना से हुई मौतों पर गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
कोरोना महामारी से प्रभावित शहरों की सूची में अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है. हालांकि, संक्रमित लोगों की मौत के मामले में अहमदाबाद दूसके नंबर पर है. शहर में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, राज्य सरकार और निगम ने अन्य अस्पतालों में भी कोविड -19 उपचार उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया था. हालांकि, पुराने वीएस अस्पताल में कोविड -19 उपचार उपलब्ध कराने के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. कोरोना से हो रही मौत के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है.
5. उत्तराखंड : थराली के जंगलों में लगी आग, करोड़ों रुपए की वन संपदा नष्ट होने की आशंका
सूरज की तपिश के कारण उत्तराखंड में थराली के जंगलों में आग लग गई है. जंगल में लगी आग से वन्य जीवों के अस्तिव पर खतरे के साथ साथ करोड़ों रुपए की वन संपदा भी नष्ट होने का डर है.