दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 AM
top 10 news at 10 AM

By

Published : Sep 3, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. रेलवे बोर्ड के इतिहास में पहली बार सीईओ की नियुक्ति, वीके यादव संभालेंगे पदभार

केंद्र सरकार ने वीके यादव को रेलवे बोर्ड का सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) नियुक्त किया है. रेलवे के इतिहास में पहला मौका है जब सीईओ का पद सृजित किया गया है और यादव रेलवे बोर्ड के पहले सीईओ होंगे. वह वर्तमान में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हैं.

2. पैंगोंग झील क्षेत्र में संवेदनशील हालात, भारत ने मजबूत की अपनी स्थिति

पैंगोंग त्सो इलाके के दक्षिणी तट पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीन महत्वपूर्ण पर्वत चोटियों पर भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इससे भारत पूरे इलाके की बेहतर तरीके से निगरानी कर सकता है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सटी भारतीय सीमा के अंदर पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर भी एहतियाती उपायों के तहत सैनिकों की तैनाती में कुछ बदलाव किए गए हैं. स्थिति संवेदनशील बनी हुई है.

3. कोरोना संक्रमित पूर्व जेडीएस विधायक की मौत, 8.14 लाख से अधिक केस एक्टिव

कर्नाटक के जनता दल सेकुलर जेडी (एस) नेता और शिवमोग्गा जिले की भद्रावती विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अप्पाजी गौड़ा का निधन हो गया है.

4. पीएम मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक होने की खबर सामने आई है. पीएम मोदी के इस ट्विटर हैंडल पर उनके हस्ताक्षर को प्रोफाइल फोटो के रूप में प्रयोग किया गया है.

5. हिंदी, कश्मीरी और डोगरी होंगी जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषाएं

केंद्र सरकार ने कश्मीरी, डोगरी और हिंदी को भी जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषाओं की सूची में शामिल करने का फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस संबंध में विधेयक को मंजूरी दे दी है. इस विधेयक को संसद के आगामी मॉनसून सत्र में पेश किया जाएगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने फैसले का स्वागत किया है.

6. फेसबुक विवाद : कंपनी के भारत प्रमुख से मांगा 90 सवालों का लिखित जवाब

फेसबुक विवाद को लेकर सोशल मीडिया मंच के भारत प्रमुख अजीत मोहन से एक संसदीय समिति ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. बता दें, भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने फेसबुक पर सांठगांठ करने और विचारों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.

7. एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री रूस पहुंचे

एससीओ सदस्य देशों के सभी आठ रक्षा मंत्री आतंकवाद, अतिवाद जैसी क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और उनसे एकजुट होकर निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. इस कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रूस पहुंचे हैं.

8. बैटल ग्राउंड यूएसए 2020 : अमेरिकी चुनाव में चीन बना मुद्दा

अमेरिकी चुनाव में चीन प्रमुख मुद्दा बनता जा रहा है. वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच चीन को लेकर तीखी बयानबाजी हो रही है. ट्रंप ने कहा कि अगर बाइडेन सत्ता में आए, तो मेड इन यूएसए की जगह मेड इन चाइना हावी हो जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा ने पूर्व राजदूत विष्णु प्रकाश और रणनीतिक विश्लेषक तन्वी मदान से खास बातचीत की.

9. पोम्पिओ बोले, पड़ोसियों को धमकाने में जुटी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगभग चार महीनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इस पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि इस घटना के बाद पूरी दुनिया चीन के खिलाफ एकजुट होना शुरू हो गई है. वहीं अमेरिका भी कई माध्यमों का सहारा लेकर चीन पर लगातार दबाव बढ़ा रहा है. जिससे दोनों देशों के बीच के रिश्ते अब पहले जैसे प्रतीत नहीं हो रहे हैं.

10. चीन द्विपक्षीय समझौते का कर रहा उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि चीन 29-30 अगस्त की देर रात पैंगॉग झील के दक्षिण तटीय क्षेत्र में अपने दांव-पेंच से सैन्य यथास्थिति को बदलने के प्रयास में लगा था. श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय पक्ष ने उसके इन भड़काऊ कार्रवाइयों का जवाब दिया और एलएसी से लगे इलाके में हमारे हितों की रक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को बचाए रखने के लिए उचित रक्षात्मक उपाय किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details