दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

10 Big News at 10 am
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jul 7, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 10:39 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 467 से अधिक मौतें, 22,252 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल 7,19,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 2,59,557 लोगों का इलाज चल रहा.

2.जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सीआरपीएफ जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. एक आतंकी भी ढेर हुआ है. एक जवान के भी शहीद होने की खबर है. मुठभेड़ जारी है.

3.पीओके में अवैध निर्माण के खिलाफ पाक और चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों में नीलम और झेलम नदियों पर अवैध निर्माण के खिलाफ आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नदियों पर अवैध डैम का निर्माण कराया जा रहा है.

4.महाराष्ट्र : 8 जुलाई से खुलेंगे होटल, गेस्ट हाउस और लॉज

33 प्रतिशत क्षमता वाले होटल और लॉज को 8 जुलाई से चालू किया जाएगा. राज्य के नवनियुक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. हालांकि, यह स्पष्ट कर दिया गया है कि वर्तमान में होटल और लॉज को नियंत्रण क्षेत्र में शुरू नहीं किया जा सकता है.

5.कुवैत छोड़ने को मजबूर लाखों भारतीय, जानें खाड़ी देशों में बसे प्रवासियों के मुद्दे

कोरोना वायरस महामारी के बाद कुवैत में विदेशियों की संख्या कम करने को लेकर कुवैत में प्रवासी कोटा बिल के मसौदे को मंजूरी मिल गई है. कुवैत की नेशनल असेंबली की कानूनी और विधायी समिति द्वारा बिल के मसौदे को मंजूरी दी गई. बिल के मुताबिक, भारतीयों की संख्या कुल आबादी के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. कुवैत की मौजूदा कुल आबादी 43 लाख है. इनमें कुवैतियों की आबादी 13 लाख है, जबकि प्रवासियों की संख्या 30 लाख है. पढ़ें विस्तार से...

6.डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से सौहार्दपूर्ण बातचीत, भारत-चीन की सेनाएं एलएसी से पीछे हटीं

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने रविवार को देर रात वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की. यह बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण रही. इसी क्रम में भारत और चीन की सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से थोड़ी पीछे हट गई हैं. जानकारी के अनुसार डोभाल और वांग यी के बीच बातचीत का मुख्य केंद्र शांति स्थापित करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एक साथ काम करना था.

7.जानें महाराष्ट्र के इन पांच प्रभावित शहरों में कैसी हैं स्वास्थ्य तैयारियां

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,368 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,11,987 तक पहुंच गया. वहीं, 204 और मरीजों की मौत के बाद इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,206 हो गई. ईटीवी भारत ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली. पढ़ें विशेष रिपोर्ट...

8.कोविड-19 का टीका 15 अगस्त तक जारी करने का लक्ष्य अव्यावहारिक : आईएएससी

बेंगलुरू स्थित वैज्ञानिकों की संस्था इंडियन एकेडमी ऑफ साइंसेज (आईएएससी) ने कहा है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) द्वारा 15 अगस्त को कोरोना वायरस का टीका जारी करने का लक्ष्य 'अव्यावहारिक' और 'हकीकत से परे' है.

9.भारत-चीन के बीच तनाव से पहले ही बढ़ गए थे देश में साइबर हमले : विशेषज्ञ

साइबर विशेषज्ञ डॉ गुलशन राय ने बताया कि भारत-चीनी सेना के बीच हाल ही में हुए गतिरोध से पहले ही देश में साइबर हमलों की संख्या बढ़ गई थी. इस मामले में ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी ने डॉ गुलशन राय से विस्तृत बातचीत की.

10.भारत में कमजोर हुई खालिस्तान की रणनीति, वैश्विक परिदृश्य में अब भी मजबूत

केंद्र सरकार ने रविवार को उस रूसी पोर्टल को ब्लॉक कर दिया है, जिसका इस्तेमाल खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित समूह, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) खालिस्तान की मांग के लिए रेफरेंडम 2020 हेतु ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण के लिए कर रहे थे. पढ़ें वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

Last Updated : Jul 7, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details