एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. बैंक ने उन्हें निजी क्षेत्र और सार्वजनिक-निजी साझेदारी के क्षेत्र से जुड़े कामकाज के लिए नियुक्त किया है. अशोक लवासा दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है.
6. गुजरात, हिमाचल और असम में लगे भूकंप के हल्के झटके
गुजरात के राजकोट, असम के करीमगंज और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके लगे हैं. राजकोट में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. असम के करीमगंज में 7.57 बजे भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. गुजरात में भूकंप के झटके आज सुबह 7.40 बजे महसूस किए गए.
7. केरल में बनेगा दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत, नॉर्वे से मिला कॉन्ट्रैक्ट
भारत को नॉर्वे की ASKO मैरीटाइम एएस से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके तहत केरल के कोचिन शिपयार्ड में दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत बनाया जाएगा. केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है. बता दें कि ASKO मैरीटाइम एएस, NorgesGruppen ASA ग्रुप की की सहायक कंपनी है. इसे नार्वे के खुदरा क्षेत्र में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
8. हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश हुए स्थायी, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से मिली मंजूरी
उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट में पदस्थ अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद हिमाचल प्रदेश, कोलकाता, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.
9. जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में कोरोना संक्रमित हुए छात्र, छात्रावास हुआ सील
जेएनयू से एक बार फिर कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल प्रशासन द्वारा एक नोटिस जारी कर सभी को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहने को कहा गया है.
10. कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया
एअर इंडिया अपने कर्मचारियों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत कर्मचारी छह माह से लेकर पांच वर्षो तक के लिए बिना भुगतान अवकाश का विकल्प चुन सकते हैं.