दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना महामारी

देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 10 am
10 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 20, 2020, 10:00 AM IST

1. महाचक्रवात 'अम्फान' : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दस्तक, तेज रफ्तार से चल रही हवाएं

महाचक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा के पारादीप में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है. यहां भद्रक में तेज हवाएं चल रहीं हैं.

2. भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 3300 के पार पहुंची

विश्व के 180 से अधिक देश कोरोना संक्रमण ग्रस्त हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमण के 61 हजार से अधिक मामले एक्टिव हैं. इसी बीच भारत में मरने वालों की संख्या 3300 के पार पहुंच गई है. भारत में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा एक लाख को पार कर चुका है.

3.चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

4. केरल की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने बताई कोरोना रोकथाम की रणनीति

केरल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने बताया कि राज्य में चीन के वुहान में बीमारी की सूचना मिलते ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए थे. दूसरे चरण में निदान के लिए चेक-अप सुविधाओं की व्यवस्था की गई.

5. श्रमिक ट्रेनों की आवाजाही के लिए राज्यों की सहमति जरूरी नहीं : गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के नए नियमों के तहत अब देशभर में श्रमिक विशेष ट्रेनों की आवाजाही की अनुमति गृह मंत्रालय के परामर्श से रेल मंत्रालय द्वारा दी जाएगी.

6. मां को छोड़कर क्वारंटाइन होने के लिए तैयार नहीं मासूम का मर्मस्पर्शी विलाप

कर्नाटक के कारवार में कोरोना वायरस से प्रभावित एक आठ साल के बच्चे का अपनी मां को छोड़कर क्वारंटाइन होने के लिए तैयान नहीं हो रहा था. महाराष्ट्र से कर्नाटक पंहुचे एक परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई पर बच्चा कोरोना संक्रमित था. जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन्हें क्वारंटाइन के लिए ले जाने उनके घर आए, तो लड़का अपनी मां को नहीं छोड़ने के लिए रोने लगा. बच्चा जोर-जोर से रोकर कह रहा था कि मां मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. कर्मचारियों ने उसे पीपीई किट पहनाई, जिसके बाद वह अपनी मां से लिपट कर रोने लगा. हालांकि स्पेशल परमिशन के जरिए बच्चे को रोज अपनी मां से वीडियो कॉल के जरिए बात करने की अनुमति मिली है.

7.एक जून से रोजाना चलेंगी बिना एसी वाली 200 ट्रेनें : रेल मंत्री

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन नान एसी ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग जल्द शुरू होगी. यह घोषणा 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनें चलाने के एक हफ्ते बाद की गई है.

8. कांग्रेस अपनी नीति से अलग हटकर कार्य नहीं कर सकती : शिव प्रताप शुक्ला

प्रवासी मजदूरों के मुद्दों पर राजनीति पूरी तरह से हावी है. मजदूरों की चिंता कम और सियासत ज्यादा हो रही है. इस मुद्दे पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला का कहना है के प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रमिकों के लिए एक हजार बस उत्तर प्रदेश सरकार को देने की बात कही थी. ऐसे में उन्हें बधाई देने का मन कर रहा था, लेकिन आज जब यह पता लगा कि उन्होंने एक बार फिर बिहार के चारा घोटाले की याद दिला दी. बस में स्कूटर का भी नंबर दे दिया, थ्री ह्वीलर का भी नंबर दे दिया तो लगा कि कांग्रेस कभी भी अपनी नीति से अलग हटकर कार्य नहीं कर सकती.

9.प्रियंका के निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

10. अमेरिका से 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द आएगी भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी. अब जल्द ही 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप भारत आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details