दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - नीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 1 PM
TOP 10 @ 1 PM

By

Published : Sep 14, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानसून सत्र LIVE : लोकसभा में पहले दिन 'आधिकारिक भाषा' और ड्रग्स पर सवाल

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मानसून सत्र के आयोजन के दौरान विशेष एहतियात बरते जाएंगे. मानसून सत्र 18 दिन यानि एक अक्टूबर तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक पूरे सत्र के दौरान सरकार की ओर से 23 विधेयक पेश किए जाने की योजना है. इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे. इस सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी.

2. जानें क्यों 14 सितंबर को ही मनाया जाता है यह दिवस

14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत की संविधान सभा ने भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को मान्यता दी थी और हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया था. यहां जानिए इतिहास, महत्‍व और हिंदी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य.

3. संसद का दिखा ऐसा नजारा - मास्क पहने पॉली कार्बन शीट के पीछे बैठे सांसद

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. इस सत्र में कई चीजें पहली बार हो रही हैं. सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के तहत सांसदों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई है. वहीं संसद परिसर में केवल उन लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनकी कोरोना जांच निगेटिव होगी.

4. कोरोना संक्रमण : कोलकाता में अवध के अंतिम नवाब के परपोते का निधन

अवध के अंतिम शासक नवाब वाजिद अली शाह के परपोते प्रिंस कौकब कदर साजाद अली मिर्जा का निधन हो गया है. रविवार शाम कोलकाता में उनका निधन हो गया.

5. शिवसेना पर कंगना का हमला- 'सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन'

अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई से मनाली लौट रही हैं. मुंबई से चंडीगढ़ एयरपोर्ट लौटने के पहले उन्होंने ट्विटर के जरिए शिवसेना पर फिर से तीखा हमला किया. कंगना ने कहा कि वह भारी मन से लौट रही हैं, क्योंकि मुझे यहां आतंकित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जाहिर है मैंने 'पीओके' से तुलना कर कोई गलती नहीं की.

6. प्रश्नकाल पर बोले अधीर रंजन- लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश, सरकार बोली- और भी तरीके हैं

लोकसभा में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रश्नकाल न होने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का गला घोंटने की तरह है. इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि यह असाधारण स्थिति है, लेकिन सरकार से कई और तरीकों से भी सवाल पूछे जा सकते हैं.

7. संसद परिसर में नीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, केंद्र से मांगा जवाब

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसदों ने आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में भी नीट परीक्षा के आयोजन का जमकर विरोध किया. बता दें, तमिलनाडु में भी इसका जमकर विरोध हो रहा है.

8. हिंदी दिवस : पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हिंदी के विकास में योगदान दे रहे भी भाषाविदों का अभिनंदन भी किया.

9. लोकसभा में रवि किशन ने उठाया बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा

कोरोना महामारी के बीच विशेष एहतियात के साथ आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने नशीले पदार्थों के प्रयोग का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देश में ड्रग्स की समस्या बढ़ रही है.

10. भारत के खिलाफ शी जिनपिंग का आक्रामक कदम 'विफल'

भारत चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. इसकी शुरुआत दोनों देशों के सैनिकों के बीच आक्रामक झड़प से हुई. चीन के इसी आक्रामक रवैये को लेकर अमेरिका की एक प्रमुख पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर अपने भविष्य को जोखिम में डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details