दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बोर्ड परीक्षा के परिणाम

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 PM
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jun 26, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीबीएसई 15 जुलाई तक जारी करेगा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई के मसौदे का अवलोकन करने के बाद शुक्रवार को शेष बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मंजूरी दे दी. शीर्ष अदालत ने कहा है कि सीबीएसई जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को अंक देने की योजना को बढ़ा सकता है. इसके बाद सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसआई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित करेगा.

2. पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत राज्य करोड़ों लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

3. बिहार के आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी जम्मू कश्मीर के 'पहले' स्थायी निवासी बने

जम्मू-कश्मीर के बाहर में बाहर से आकर रहने वाले लोगों के संदर्भ में बिहार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नवीन कुमार चौधरी प्रदेश के पहले स्थायी स्थायी निवासी बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक नवीन चौधरी बिहार के मूल निवासी हैं. वह पिछले 15 साल से अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

4. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 407 लोगों की मौत, 1.89 लाख से अधिक केस एक्टिव

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 407 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 15,301 तक पहुंच गया है.

5. एच1बी वीजा : ट्रंप के फैसले से क्या होंगे प्रभाव, पढ़ें अमेरिकी नीति का विश्लेषण

संयुक्त राज्य अमेरिका में एच1बी वीजा 1990 के यू एस इमीग्रेशन एक्ट के तहत नियोक्ताओं को दिया जाता है, ताकि वह विशेष व्यवसायों में विश्वविद्यालय की डिग्री धारक विदेशी श्रमिकों को अस्थायी रूप से नियुक्त कर सकें. आम तौर पर यह वीजा तीन से छह साल की अवधि के लिए वैध होता है, लेकिन धारक को नौकरी खत्म हो जाने के बाद भी संयुक्त राज्य को छोड़ने की आवश्यकता नहीं होती है.

6. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2014 से हुईं घुसपैठ की 146 कोशिशें

साल 2014 से जून 2020 तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की 146 कोशिशें हुईं. घुसपैठ की ये सभी कोशिशें जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के साथ लगती सीमाओं पर हुईं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के मामलों की अधिकतम और राजस्थान में न्यूनतम संख्या दर्ज की गई है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

7. गुजरात : दो विधायकों को जान का खतरा, राष्ट्रपति को पत्र लिख मांगी सुरक्षा

गुजरात में बीटीपी के विधायक छोटू वसावा और उनके बेटे महेश ने खुद की जान को खतरा बताया है. 24 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.

8. जम्मू-कश्मीर : त्राल में 12 घंटों से ज्यादा समय तक हुई मुठभेड़, तीन आंतकी ढेर

पुलवामा के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आंतकवादी मारे गए हैं. त्राल के चेवा उल्लार इलाके में यह मुठभेड़ गुरुवार शाम ही शुरू हुई थी.

9. नेपाल के बाद चीन के एक और सहयोगी ने भारत के खिलाफ खोला मोर्चा

लद्दाख की गलवान घाटी में सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद चीन अपने राजनयिक हथकंडे का उपयोग कर क्षेत्रीय सहयोगियों के जरिए नई दिल्ली पर दबाव बना रहा है. अब भूटान ने भी भारत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भूटान ने असम के पास अपनी सीमा पर सिंचाई चैनल का पानी छोड़ना बंद कर दिया है.

10. जम्मू-कश्मीर : डोडा में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर के डोडा में भीषण सड़क हादसे की खबर है. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक कार के खाई में गिरने के कारण यह हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details