दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 PM
top 10 news at 1 PM

By

Published : Jul 14, 2020, 1:02 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.गहलोत सरकार पायलट समेत 19 विधायकों के खिलाफ करेगी कार्रवाई

कांग्रेस के विधायक दल की बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली. इसमें सचिन पायलट नहीं शामिल हुए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक से नदारद रहने वाले पायलट समेत सभी 19 विधायकों को अनुशासनहीनता के नोटिस जारी किए जाएंगे.

2.बिहार : भाजपा कार्यालय में 75 नेता कोरोना पॉजिटिव

बिहार के भाजपा कार्यालय में 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें संगठन के महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

3.प.बंगाल : भाजपा विधायक की मौत पर सीबीआई जांच की मांग, 12 घंटे का बंद

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद भाजपा ने आज सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए भाजपा ने यह कदम उठाया है. बंद का प्रभाव उत्तर बंगाल में देखा जा सकता है.

4.संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख पार, 23,700 से अधिक की मौत

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,498 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,06,752 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 553 मौतें भी शामिल हैं.

5.एलएसी से पीछे हटने को लेकर कोर कमांडर स्तर पर आज होगी बात

भारत-चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की चौथी बैठक में आज पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के कदमों पर चर्चा होगी.

6.विशाखापत्तनम : फार्मा फैक्ट्री में लगी भीषण आग नियंत्रित, एक की मौत

आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास सोमवार रात को एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

7.ओली पर भड़के पुजारी, कहा- 'जल्द जाएगी सत्ता,' सिंघवी बोले- चीनी कठपुतली

नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भगवान राम को नेपाली बताया है. उन्होंने कहा असली अयोध्या भारत में नहीं, नेपाल में है. इसपर अयोध्या में पुजारियों ने खासी नाराजगी व्यक्त की है. राम दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम दास महाराज ने ओली को चुनौती देते हुए कहा कि एक माह के भीतर उनको सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा.

8.महाराष्ट्र : रायगड के स्टील प्लांट में धमाका, दो की मौत, एक घायल

महाराष्ट्र के रायगड खोपोली क्षेत्र में एक स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक शख्स घायल भी हुआ है.

9.केरल सोना तस्करी : फाजिल फरीद के खिलाफ गैर जमानती वारंट, स्वप्ना-संदीप से पूछताछ

केरल में सोना तस्करी के मामले में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम 1967 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर एनआईए कार्यालय में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर से पूछताछ चल रही है. इस मामले में एनआईए ने फाजिल फरीद के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है.

10.नगालैंड में आया 3.5 तीव्रता का भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी बताया कि नगालैंड के लोंगलेंग जिले में आज सुब 8:32 पर 3.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details