हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.गहलोत सरकार पायलट समेत 19 विधायकों के खिलाफ करेगी कार्रवाई
कांग्रेस के विधायक दल की बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली. इसमें सचिन पायलट नहीं शामिल हुए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक से नदारद रहने वाले पायलट समेत सभी 19 विधायकों को अनुशासनहीनता के नोटिस जारी किए जाएंगे.
2.बिहार : भाजपा कार्यालय में 75 नेता कोरोना पॉजिटिव
बिहार के भाजपा कार्यालय में 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें संगठन के महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
3.प.बंगाल : भाजपा विधायक की मौत पर सीबीआई जांच की मांग, 12 घंटे का बंद
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद भाजपा ने आज सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए भाजपा ने यह कदम उठाया है. बंद का प्रभाव उत्तर बंगाल में देखा जा सकता है.
4.संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख पार, 23,700 से अधिक की मौत
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,498 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,06,752 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 553 मौतें भी शामिल हैं.
5.एलएसी से पीछे हटने को लेकर कोर कमांडर स्तर पर आज होगी बात