उत्तर प्रदेश से गुजरात जा रही बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 35 लोग घायल हो गए वहीं सात की हालत गंभीर बताई जा रही है.
6. केरल : पूर्व मंत्री और विधायक सीएफ थॉमस का निधन
केरल के पूर्व मंत्री और विधायक सीएफ थॉमस का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका तिरुवल्ला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
7. उमा भारती कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में 94,503 लोग संक्रमित
भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या94,503 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 88,600 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,124 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,56,402 हो चुके हैं.
8. असम में इस साल तीसरी बार बाढ़, अब तक 118 की मौत, 1.80 लाख लोग प्रभावित
असम में पांच जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन पांच राज्यों में 1.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण इस साल तीसरी बार असम को बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
9. एनडीए-अकाली दल का छूटा साथ, कांग्रेस बोली- अब कहीं जगह नहीं मिलेगी
शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. अकाली दल के इस फैसले पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने इस फैसले को राजनीतिक मजबूरी करार दिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अकाली दल के लिए अब न पंजाब में कोई जगह बाकी है, न केंद्र में. अमरिंदर ने कहा है कि भाजपा ने अकाली दल को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद उनके लिए कोई विकल्प बाकी नहीं रह गया था.
10. भाजपा की नई टीम में महिलाएं अधिक, नए सदस्यों को पीएम ने दी बधाई
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान किया. पार्टी में इस बार नौजवानों को मौका देते हुए 12 नए कौमी नायब सद्र बनाए गए हैं और हर सूबे को बराबर की हिस्सेदारी दी गई है. इस बार तीन महिलाएं पार्टी की प्रवक्ता बनायी गयी हैं. पिछली बार एक महिला को प्रवक्ता बनाया गया था. प्रवक्ताओं की सूची से मीनाक्षी लेखी को बाहर कर दिया गया है. भाजपा की इस राष्ट्रीय टीम में किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी गई है.