दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - असम में इस साल तीसरी बार बाढ़

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 PM
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 27, 2020, 1:04 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मन की बात में बोले पीएम, 'आत्मनिर्भर भारत' में किसानों का असाधारण योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो प्रसारण- मन की बात में आज देशवासियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में किसानों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने शहीद भगत सिंह से जुड़ी श्रोताओं की राय को भी शामिल किया. उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' में किसान अहम भूमिका निभा रहे हैं.

2. पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे. दिल्ली के सैन्य अस्पताल में उनका निधन हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है.

3. स्मृति शेष : 2001 में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए जसवंत सिंह ने दिया था यादगार भाषण

भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे. दिल्ली के सैन्य अस्पताल में उनका निधन हुआ. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. देखें उनसे जुड़ी कुछ यादें.

4. जिस गठबंधन में अकाली दल और शिवसेना नहीं वह एनडीए नहीं : संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस एनडीए में शिरोमणी अकाली दल और शिवसेना न हों, वह उसे एनडीए नहीं मानते. फडणवीस से भेंट को भी राउत ने सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि सीएम उद्धव के इस बारे में जानकारी थी.

5. यूपी से गुजरात जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 35 घायल, सात की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश से गुजरात जा रही बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 35 लोग घायल हो गए वहीं सात की हालत गंभीर बताई जा रही है.

6. केरल : पूर्व मंत्री और विधायक सीएफ थॉमस का निधन

केरल के पूर्व मंत्री और विधायक सीएफ थॉमस का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका तिरुवल्ला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

7. उमा भारती कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में 94,503 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या94,503 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 88,600 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,124 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,56,402 हो चुके हैं.

8. असम में इस साल तीसरी बार बाढ़, अब तक 118 की मौत, 1.80 लाख लोग प्रभावित

असम में पांच जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इन पांच राज्यों में 1.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण इस साल तीसरी बार असम को बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

9. एनडीए-अकाली दल का छूटा साथ, कांग्रेस बोली- अब कहीं जगह नहीं मिलेगी

शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. अकाली दल के इस फैसले पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने इस फैसले को राजनीतिक मजबूरी करार दिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अकाली दल के लिए अब न पंजाब में कोई जगह बाकी है, न केंद्र में. अमरिंदर ने कहा है कि भाजपा ने अकाली दल को जिम्मेदार बताया था, जिसके बाद उनके लिए कोई विकल्प बाकी नहीं रह गया था.

10. भाजपा की नई टीम में महिलाएं अधिक, नए सदस्यों को पीएम ने दी बधाई

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान किया. पार्टी में इस बार नौजवानों को मौका देते हुए 12 नए कौमी नायब सद्र बनाए गए हैं और हर सूबे को बराबर की हिस्सेदारी दी गई है. इस बार तीन महिलाएं पार्टी की प्रवक्ता बनायी गयी हैं. पिछली बार एक महिला को प्रवक्ता बनाया गया था. प्रवक्ताओं की सूची से मीनाक्षी लेखी को बाहर कर दिया गया है. भाजपा की इस राष्‍ट्रीय टीम में किस नेता को कौन सी जिम्‍मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details