दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 pm
एक बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 27, 2020, 1:00 PM IST

Updated : May 27, 2020, 1:42 PM IST

1. निजी अस्पतालों में कोरोना रोगियों का मुफ्त इलाज क्यों नहीं : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण का मुफ्त या कम कीमत पर इलाज क्यों नहीं कराया जा सकता ?

2. एयरफोर्स को मिली तेजस लड़ाकू विमानों की नई स्क्वाड्रन, वायुसेना प्रमुख ने भरी उड़ान

चीन से तानातनी के बीच आज स्वदेशी विमान तेजस की दूसरी स्क्वाड्रन वायुसेना में शामिल हो गई. इस मौके पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी.

3. लद्दाख में तनाव को लेकर आर्मी कमांडर्स के साथ बैठक कर रहे सेना प्रमुख नरवणे

सेना प्रमुखों की बैठक में शीर्ष सैन्य कमांडर भाग ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक में लद्दाख में चीनी आक्रमण सहित सभी सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले लद्दाख में हालात की समीक्षा के लिए पीएमओ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अलग-अलग बैठकें कर चुके हैं.

4. अटारी-वाघा सीमा से पाक लौटेंगे 179 पाक नागरिक, भारत सरकार ने दी मंजूरी

पाकिस्तान के 179 नागरिक पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्ड के जरिए पाक वापस लौटेंगे. इन लोगों की वापसी को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है. विगत 25 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये सभी लोग भारत में फसे थे.

5. दिल्ली ने गुजरात को पीछे छोड़ा, संक्रमितों की कुल संख्या 15 हजार के पार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं. संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने गुजरात को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 792 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

6. टल सकता है ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाला टी20 वर्ल्डकप, ICC मीटिंग में हो सकता है फैसला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार को जब टेलीकान्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने और अक्टूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन को औपचारिक रूप दिए जाने की संभावना है.

7. राहुल के 'लॉकडाउन नाकाम' वाले बयान पर कानून मंत्री का पलटवार, कहा- झूठ न फैलाएं

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने 'चारों लॉकडाउन नाकाम' होने की बात कही थी. कानून मंत्री ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि देश को खंडित करने वालों को राहुल बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल इस मुश्किल समय में भी राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं और झूठी खबरें फैला रहे हैं.

8. महाराष्ट्र : सहयोगी दलों के साथ उद्धव ठाकरे की बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकारी बंगले वर्षा में गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.

9. पश्चिम बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी घरेलू फ्लाइट्स, दिशानिर्देश जारी

पश्चिम बंगाल में 28 मई से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार ने इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए घरेलू उड़ानों के सोमवार से शुरु होने के प्रति अनिच्छा जतायी थी.

10. युद्ध की तैयारियों में लगा चीन, शी जिनपिंग ने दिया आदेश

भारत और चीन के बीच सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पर निर्माण कार्य जारी रहेगा. यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत एक इंच भी पीछे नहीं हटेगा. इससे चीन बौखला गया है. खबरों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में उन्हें युद्ध की तैयारियों में तेजी लाने को कहा है.

Last Updated : May 27, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details