हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. रूझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, एनडीए को बहुमत, 1.30 बजे EC की प्रेस वार्ता
शुरूआती रूझानों में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में कांटे की टक्कर है. मतगणना में सबसे पहले बैलेट वोटों की गिनती प्रारंभ हुई है. आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहे हैं. राजग में शामिल विकासशील इंसान पार्टी सात सीटों पर आगे है.
2. मध्य प्रदेश में भाजपा 19 सीटों पर आगे, यूपी-गुजरात में भी बनाई बढ़त
यूपी पांच सीटों पर भाजपा, एक सीट पर समाजवादी पार्टी और एक सीट पर निर्दल प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. मल्हनी सीट पर निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह आगे हैं. समाजवादी पार्टी नौगावां सादात सीट पर आगे चल रही है. वहीं देवरिया सदर, बुलंदशहर, बांगरमऊ, घाटमपुर और टूण्डला में भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है
3. बिहार, एमपी-यूपी और अन्य राज्यों के चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रियाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अलावा 12 राज्यों की 58 सीटों पर उपचुनाव भी कराए गए हैं. इनके नतीजों का आज एलान किया जाना है. मतगणना शुरू हो चुकी है. इसी बीच राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.
4.चुनाव मतगणना : कई दिग्गजों पर लटकी तलवार, तेज-तेजस्वी आगे, पुष्पम पिछड़ीं
बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतगणना जारी है. रूझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. इसी बीच कई दिग्गजों पर तलवार भी लटकती दिख रही है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मतगणना में आगे चल रही है, जबकि उनके भाई तेज प्रताप भी लीड कर रहे हैं.