दिल्ली

delhi

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : May 24, 2020, 1:01 PM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 pm
एक बजे की 10 बड़ी खबरें

1. महाराष्ट्र में साधु समेत दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक आश्रम में एक साधु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

2. जम्मू कश्मीर : बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक बडगाम पुलिस और भारतीय सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) बटालियन ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

3. तेलंगाना : दो विधायकों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

तेलंगाना में दो विधायकों- एआईएमआईएम के अहमद बलाला और टीआरएस के एम किशन रेड्डी पर अलग अलग मामलों में एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

4. राजस्थान : महिला बंदियों को रोजगार उपलब्ध कराएगा जेल मुख्यालय

राजस्थान में जेल से छूटने वालीं महिला बंदियों के लिए जेल मुख्यालय रोजगार उपलब्ध कराएगा. बता दें कि इसकी शुरुआत जयपुर से होगी. सरकार की ओर से इसके लिए छह जगहों पर अनुमति दी गई है.

5. पश्चिम बंगाल के अम्फान प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू के लिए सेना लगाई गई

पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान के कहर से करीब एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सीएम ममता बनर्जी ने ऐसा दावा किया है. इसी बीच प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की पांच टुकड़ियों को लगाया गया है.

6. भारत में कोरोना : नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन बना रिकॉर्ड, कुल एक्टिव केस 73,560

भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला, जब रविवार को पूर्वाह्व आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 6,767 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान कुल 147 मरीजों की मौत हुई.

7. एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत

एम्स में कोरोना संक्रमण से लगातार दूसरी मौत हुई है. एम्स के सबसे चहेते प्रोफेसरों में एक डॉ जेएन पांडे कोविड-19 के शिकार हो गए हैं. एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ राजकुमार श्रीनिवास ने प्रोफेसर पांडे के साथ एक अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह उनकी नजर में सबसे बेहतरीन डॉक्टर थे. एक अच्छे इंसान और एक बेहतरीन हेल्थ प्रोफेशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन थे.

8. मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला को कोरोना संक्रमित होने के संदेह के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उन्हें जीवन रक्षक प्रणली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया है.

9. मरकज में शामिल होने आए 800 विदेशी जमातियों को नोटिस जारी

निजामुद्दीन स्थित मरकज से 2300 जमाती बाहर निकाले गए थे. इनमें से लगभग एक हजार विदेशी जमाती थे. मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 800 से ज्यादा विदेशी जमातियों को नोटिस भेजा है. उनसे पूछा गया है कि वो टूरिस्ट वीजा पर आकर भारत में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल क्यों हुए थे.

10. सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

रेलवे के आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गई कि विगत एक मई से अब तक 2,570 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 32 लाख प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details