दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Sep 27, 2020, 4:06 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक तैनात, सेना ने बनाई विशेष रणनीति

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. पूर्वी लद्दाख में भारत ने टी-90 भीष्म टैंक की तैनाती की है. मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री भी पूरी तरह से तैयार है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों के मौसम के लिए पर्याप्त मात्रा में रसद और सेना की जरूरतों के सामान जुटा लिए गए हैं. यदि युद्ध हुआ, तो सेना ने पूरी तैयारी कर रखी है.

2. मन की बात में बोले पीएम, 'आत्मनिर्भर भारत' में किसानों का असाधारण योगदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो प्रसारण- मन की बात में आज देशवासियों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौर में किसानों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने शहीद भगत सिंह से जुड़ी श्रोताओं की राय को भी शामिल किया. उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' में किसान अहम भूमिका निभा रहे हैं.

3. पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे. दिल्ली के सैन्य अस्पताल में उनका निधन हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है.

4. स्मृति शेष : 2001 में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए जसवंत सिंह ने दिया था यादगार भाषण

भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे. दिल्ली के सैन्य अस्पताल में उनका निधन हुआ. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. देखें उनसे जुड़ी कुछ यादें.

5. जिस गठबंधन में अकाली दल और शिवसेना नहीं वह एनडीए नहीं : संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस एनडीए में शिरोमणी अकाली दल और शिवसेना न हों, वह उसे एनडीए नहीं मानते. फडणवीस से भेंट को भी राउत ने सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि सीएम उद्धव के इस बारे में जानकारी थी.

6. कृष्ण जन्मभूमि का विवाद पहुंचा कोर्ट, ओवैसी ने उठाए सवाल

संपूर्ण कृष्ण जन्मभूमि को दोबारा प्राप्त करने के लिए मथुरा की अदालत में दायर एक मुकदमे पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जब यह मामला 1998 में सुलझा लिया गया था उसके बाद यह विवाद फिर से क्यों उठाया जा रहा है.

7. 22 साल का हुआ गूगल, यहां जानें गूगल से जुड़ी कुछ बातें

गूगल (Google) अपना 22 वां जन्मदिन मना रहा है. इस सर्च इंजन की स्थापना लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 27 सितंबर 1998 को की थी.

8. यूपी से गुजरात जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 35 घायल, सात की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश से गुजरात जा रही बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 35 लोग घायल हो गए वहीं सात की हालत गंभीर बताई जा रही है.

9. केरल : पूर्व मंत्री और विधायक सीएफ थॉमस का निधन

केरल के पूर्व मंत्री और विधायक सीएफ थॉमस का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका तिरुवल्ला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

10. उमा भारती कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में 94,503 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या94,503 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 88,600 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,124 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,56,402 हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details