दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कांग्रेस विधायक का दावा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 10 AM
TOP 10 @ 10 AM

By

Published : Sep 5, 2020, 10:51 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कांग्रेस विधायक का दावा, चीनी सेना ने किया पांच भारतीयों को अगवा

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच जारी तनाव के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि चीनी सैनिकों ने पांच भारतीयों को अगवा कर लिया है.

2. LIVE : 24 घंटों में कोरोना के 86,432 मामले, 1089 मौतें

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,432 मामले सामने आए और 1,089 मौतें हुईं. देश में कोविड पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,23,179 है, जिसमें 8,46,395 सक्रिय मामले हैं.

3. छत्तीसगढ़ : बस-ट्रक में भीषण टक्कर, सात मजदूरों की मौत, कई घायल

रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस और ट्रक में टक्कर होने से सात मजदूरों की मौत गई, जबकि करीब 20 मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर ओडिशा से सूरत जा रहे थे.

4. चीन के रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, सीमा पर तनाव कम करने को लेकर चर्चा

भारत-चीन के बीच एलएसी पर जारी गतिरोध के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके चीनी समकक्ष वेई फेंगही ने एक दूसरे से रूस की राजधानी मॉस्को में मुलाकात की. दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई, जिसमें दोनों के बीच सीा विवाद को लेकर जारी तनाव को कम करने पर चर्चा हुई.

5. महाराष्ट्र : पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे पालघर में आज देर रात 12:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 3.6 थी. वहीं कल भी पालघर जिले के दहानू और तलासरी क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

6. ब्रिक्स : जयशंकर का आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक सहयोग का आह्वान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम ब्रिक्स देशों की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी शामिल हुए. पढ़ें विस्तार से...

7. काशी विश्वनाथ धाम में खुदाई के दौरान मिले मंदिर के अवशेष

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी विश्वनाथ धाम में खुदाई के दौरान 16वीं शताब्दी के मंदिर के अवशेष मिले हैं. इस पर संतों का कहना है कि यह बड़ा सबूत है कि पुरातन काल में मस्जिद के स्थान पर मंदिर स्थापित था.

8. ट्रंप ने की मोदी की तारीफ, कहा- भारत-चीन विवाद में मदद के लिए तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल फरवरी माह में फर्स्ट लेटी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बारे में बोलते हुए कहा कि यह एक अतुल्य जगह और देश है और निश्चित रूप से काफी बड़ा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि वे उनके अच्छे दोस्त हैं.

9. एससीओ समिट : राजनाथ का पाकिस्तान पर निशाना, चीन को भी घेरा

मास्को में चल रही शंघाई सहयोग संगठन सदस्यों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक में भाग लिया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हर तरह से आतंकवाद और उसके समर्थकों की निंदा करता है.

10. बीएसएफ के महानिदेशक ने जम्मू में सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया

बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. बीएसएफ के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. अस्थाना के दौरे से कुछ दिन पहले ही सांबा जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने सीमा पार जाती हुई एक गुप्त सुरंग का पता लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details