दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - गणेश चतुर्थी आज

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 national news
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Aug 22, 2020, 7:14 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गणेश चतुर्थी आज, देशभर में घर-घर विराजेंगे गणपति

देशभर में पूरे हर्षोउल्लास के साथ आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. इस बार गणेश उत्सव कुछ अलग नजर आ रहा है. दरअसल कोरोना वायरस के मद्देनजर लोग अपने घरों में ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

2. चीनी कंपनी की दावेदारी के बाद 44 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण की निविदा रद्द

44 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों (वंदे भारत) के निर्माण की निविदा रद्द कर दी गई है. संशोधित सार्वजनिक खरीद ('मेक इन इंडिया' को वरीयता) आदेश के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर ताजा निविदा आमंत्रित की जाएगी. ट्रेनों के इलेक्ट्रिकल उपकरणों एवं अन्य सामान की आपूर्ति के लिए छह दावेदारों में से एक चीनी संयुक्त उद्यम एकमात्र विदेशी के रूप में उभरकर सामने आया. पढ़ें विस्तार से...

3. सेवानिवृत्त नौकरशाह राजीव कुमार नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए

सेवानिवृत्त नौकरशाह राजीव कुमार को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. उन्हें अशोक लवासा की जगह पर यह पद दिया गया है. पढ़ें विस्तार से...

4. खुद की बंदूकों से लेकर तोपें बनाने तक सेना की गाथा

एक अद्भुत हथियार विकास मॉडल, जो अनुकरण के योग्य है. भारतीय सेना का आर्टिलरी (तोप) उत्पादक धनुष और एटीएजीएस 155 एमएम गन के निर्माण में एक हितधारक बन गए हैं. यह भारत में विकसित होने वाले हथियारों के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकता है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...

5. भारत समेत कई देशों में जारी है वैक्सीन का परीक्षण, जानें अपडेट

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने जो कोहराम मचाया है उसके कारण कुछ लोग इस साल को याद नहीं रखना चाहते, लेकिन इस महामारी की वैक्सीन को लेकर कई देशों के वैज्ञानिक दिन रात महेनत कर रहे हैं. भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी ऑक्सफोर्ड कोविड वैक्सीन के भारत में इंसानों पर परीक्षण की तैयारी में है. भारत में बन रही पहली वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन है, इसे भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड विकसित कर रहा है.

6. मध्य प्रदेश उपचुनाव : अपने गढ़ ग्वालियर-चंबल में आज सिंधिया करेंगे शक्ति प्रदर्शन

भाजपा आज ग्वालियर में एक बड़ा आयोजन कर रही है, जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों के लिए तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का आयोजन किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि, सिंधिया भाजपा के दिग्गजों के बीच शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.

7. यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

स्वास्थ्य मंत्रालय जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 29,05,823 मामले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 983 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है.

8. गणेश चतुर्थी की पूजा को लेकर देशभर में रोचक तैयारियां, देखें खास रिपोर्ट

कोरोना संकट काल में राशन सामग्री में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य सामग्रियों की भारी-भरकम डिमांड है. इस बार गणेश चतुर्थी पर गजानन भी हर्बल अवतार में अपने भक्तों को दर्शन देने को तैयार हैं. राजधानी रायपुर में हर साल इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार शिवचरण यादव ने इस बार जड़ी-बूटियों और मसालों से भगवान लंबोदर को आकार दिया है.

9. नीट-जेईई परीक्षाएं हुईं तो आत्महत्या कर सकते हैं छात्र ः स्वामी

वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) को दिवाली तक स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने पत्र लिख कर कहा है कि इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय को जरूरी दिशानिर्देश दिए जाएं.

10. ओडिशा में मूसलाधार बारिश की संभावना, चेतावनी जारी

ओडिशा में भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने यह अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details