दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@7PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 national news
top 10 national news

By

Published : May 12, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

2. प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने गीत गाकर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. केंद्र और राज्य सरकार इसे निबटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस समय स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य लोग कोरोना से जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने गीत गाकर इन कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया है.

3. एयर इंडिया का कर्मचारी संक्रमित, मुख्यालय सील

एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया है ताकि इमारत को संक्रमण मुक्त करने का कार्य हो सके.

4. क्या जल्द आने वाला है कोरोना वायरस का टीका

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इस महामारी ने 2,73,000 लोगों की जान ले ली है. सबसे ज्यादा हताहत होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद ब्रिटेन, इटली और स्पेन शामिल हैं. 56 हजार से अधिक मामले और लगभग 1,900 मौतों के साथ भारत में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

5. दिल्ली हाईकोर्ट ने जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की खंड पीठ ने आदेश दिया है कि जफरुल इस्लाम के खिलाफ 22 जून तक कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की जाए. जफरुल इस्लाम को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए दो याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थीं.

6. कोरोना पर बिहार डीजीपी का बड़ा बयान-12 करोड़ में 12 भी नहीं मरे

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कोरोना को लेकर कहा कि बिहार की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 12 करोड़ के आबादी के बाद अब तक बिहार में 12 मौतें भी नहीं हुई हैं. जिन छह लोगों की मौत हुई है, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे.

7. दिल्ली : सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आम जनता से मांग सुझाव

17 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देने के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों और विशेषज्ञों से सुझाव मांगा है. यह सुझाव टोल-फ्री नंबर 1031, व्हाट्सएप नंबर 8800007722, या delhicm.suggestions@gmail.com पर बुधवार शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं.

8. पटना में हुई गैस पाइप लाइन में लीकेज, इलाके में अफरा-तफरी

बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना के ठीक पीछे गैस पाइप लाइन लीक हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ऐसा तब हुआ जब नगर निगम के कर्मचारी नाला सफाई का काम कर रहे थे. नाले के अंदर से जा रही गैस पाइप लाइन में लीकेज हो गया.

9.गुजरात उच्च न्यायालय ने किया गुजरात कानून मंत्री चूडसामा का चुनाव खारिज

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य के कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडसामा के 2017 के निर्वाचन को कदाचार और हेरफेर के आधार पर खारिज कर दिया.

10. कोरोना LIVE : 24 घंटे में 87 मौतें और 3,604 नए केस, 70 हजार से ज्यादा संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद अभी तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई. वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details