दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@4PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@4PM
TOP 10@4PM

By

Published : May 12, 2020, 4:00 PM IST

Updated : May 12, 2020, 4:19 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

2. प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने गीत गाकर कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. केंद्र और राज्य सरकार इसे निबटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस समय स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी और अन्य लोग कोरोना से जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रख्यात गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने गीत गाकर इन कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया है.

3.आज शुरू हो रहीं यात्री ट्रेनें, देखें समय सारिणी व रूट

आज से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी. भारतीय रेल ने रविवार को यह जानकारी दी थी. आज चुनिंदा मार्गों पर 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी. रेलवे ने सोमवार शाम को ट्रेनों की समय सारिणी जारी की.

4. गुजरात उच्च न्यायालय ने किया गुजरात कानून मंत्री चूडसामा का चुनाव खारिज

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य के कानून मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडसामा के 2017 के निर्वाचन को कदाचार और हेरफेर के आधार पर खारिज कर दिया.

5. कोरोना महामारी पर राजनीति कर रही है केंद्र सरकार : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कोरोना पर केंद्र द्वारा राजनीति किए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को गलत तरीेके से लागू किया है.

6. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी

सांस और सीने में दर्द की समस्या को लेकर एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार दोपहर 12.30 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया.

7. लॉकडाउन : घर जा रहे 70 प्रवासियों की सड़क हादसों ने ले ली जान

केंद्र और राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद घर लौट रहे मजदूरों की मौतें जारी हैं. इनमें से कई मौतें हादसों की वजह से हुई हैं. कभी वह ट्रेन हादसे के शिकार हुए, तो कभी तेज दौड़ती मोटर गाड़ी के. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक कम से कम 70 मजदूरों की मौत हो चुकी है.

8. चीनी वायुसेना ने लद्दाख के पास बढ़ाई गश्त, भारत ने भेजे लड़ाकू विमान

उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद आज भारत चीन सीमा के पास चीनी हेलीकाप्टरों को देखा गया. इसके बाद, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने क्षेत्र में गश्त लगाई.

9. कोरोना : जयशंकर ने अमेरिका और अन्य पांच देशों के समकक्षों के साथ की चर्चा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पांच अन्य देशों के समकक्षों के साथ चर्चा की. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

10. कोरोना LIVE : 24 घंटे में 87 मौतें और 3,604 नए केस, 70 हजार से ज्यादा संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद अभी तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई. वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है.

Last Updated : May 12, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details