दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@7PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - corona virus

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@7PM
TOP 10@7PM

By

Published : May 11, 2020, 7:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, ममता बोलीं- संघीय ढाचे को न तोड़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवी बैठक है.

2. दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर है भारत की स्थिति

कोरोना महामारी के खिलाफ पूरा देश एक होकर लड़ रहा है. इस सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है. भारत में कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु दर तीन फीसद से भी कम है. क्या है भारत की सफलता की असली वजह और भारत के सामने क्या चुनौतियां हैं, इन सारे मुद्दों पर ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बातचीत की है.

3. शुरू हुई IRCTC की वेबसाइट, जारी की गई समय सारिणी

भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आज शाम चार बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन यात्री टिकट नहीं बना पा रहे हैं. इसके बाद शाम 6 बजे से फिर बुकिंग शुरू हो गई है.

4. आईआईटी मद्रास ने किया पीपीई निवारण के लिए खास 'डॉफिंग यूनिट' तैयार

आईआईटी मद्रास चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल का सहयोग कर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स (पीपीई) के सुरक्षित निवारण के लिए एक खास मॉड्यूलर 'डॉफिंग यूनिट' के निर्माण में मदद कर रहा है. यह परियोजना कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत कॉर्पोरेट्स की वित्तीय सहायता के साथ शुरू की गई थी.

5. अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को गृह राज्य पहुंचाया गया

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है.

6. प्रवासियों के लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस के बीच झड़प, वीडियो वायरल

राजस्थान पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद की वजह यह थी कि कुछ मजदूर वापस अपने घर जाना चाहते थे, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें आने की अनुमति नहीं दी. इस बात को लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस में बहस हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई.

7. एनआईएच कर रहा रेमडेसिवीर और बेरिसिटनिब दवाओं के संयोजन पर अध्ययन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने दावा किया है कि वह कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए दवा की खोज में लगा है. वह उपचार के दौरान दी जा रही दवा रेमडेसिवीर के साथ बेरिसिटनिब दवा के संयोजन का क्लीनिकल परीक्षण कर रहा है.

8. कोरोना LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 4213 केस, संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे 4,213 केस सामने आए हैं. यह अब तक 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

9. कोरोना संकट मजदूरों की आवाज दबाने का बहाना नहीं हो सकता : राहुल

देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. कई राज्यों में कुछ श्रम कानूनों को तीन वर्ष के लिए समाप्त कर दिया गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस कानून की निंदा करते हुए कहा कि कोरोना संकट मजदूरों के शोषण और उनकी आवाज दबाने का बहाना नहीं हो सकता है.

10. जानें, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस से जुड़ी कुछ अहम बातें

आज ही के दिन देश में तकनीकी क्रांति आई थी. 11 मई के दिन को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की प्रगति का प्रतीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details