दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@4PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@4PM
TOP 10@4PM

By

Published : May 11, 2020, 4:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री ने शुरू की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कोरोना व आर्थिक गतिविधियों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवी बैठक है.

2. जम्मू कश्मीर 4जी इंटरनेट मामला, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई उच्चस्तरीय समिति

जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट की बहाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने विभिन्न याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए विवादों पर गौर करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन करने का आदेश दिया. इस समिति का नेतृत्व गृह मंत्रालय के सचिव करेंगे.

3. गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टाफ को आवाजाही में न हो परेशानी

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को श्रमिक ट्रेन चलाने में सहयोग करने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के आने-जाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है.

4. कल से शुरू होंगी 15 यात्री ट्रेनें, इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन

भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. इसी के चलते सभी यात्री ट्रेनों को रद कर दिया गया था. भारतीय रेल ने कहा है कि वह कल (12 मई) से यात्री ट्रेनों की सेवाओं को शुरू करेगा. यात्रा को लेकर कुछ दिशानिर्देश हैं, जिसका यात्रियों को पालन करना पड़ेगा. जानें वह क्या हैं...

5. इस पुलिस कर्मी ने वर्दी को किया शर्मसार, बनाया यह वीडियो

एक तरफ जहां पूरा प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं दमोह जिले के नरसिंहगढ़ कस्बे में चौकी प्रभारी मनोज यादव यूनिफॉर्म में कार पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

6. कोरोना LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 4213 केस, संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे 4,213 केस सामने आए हैं. यह अब तक 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

7. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : उद्धव ठाकरे ने दाखिल किया नामांकन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 21 मई को होने वाले राज्य विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

8. भारतीय रेल फिर पटरी पर, चिदंबरम ने मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया

लॉकडाउन में कुछ चुनिंदा स्थानों के लिए यात्री रेल सेवा बहाल किए जाने के सरकार के फैसले का पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि रेल सेवा के साथ-साथ सड़क परिवहन और विमानन सेवा की भी सीमित स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए.

9. भोजन की आस व पति के इंतजार में बैठीं राभा जनजाति की महिलाएं

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव पोरोबस्ती में राभा जनजाति की महिलाएं लॉकडाउन के चलते काफी परेशान हैं और भोजन की आस में पति की राह देख रही हैं, जो मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में गए हुए हैं.

10. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, इलाज जारी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं तथा उनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है. एम्स सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details