दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@9 PM
TOP 10@9 PM

By

Published : May 8, 2020, 9:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कश्मीर की 'पैडवुमन' ने महिलाओं के लिए शुरू किया 'ईवा सेफ्टी डोर'

जम्मू कश्मीर की महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए इरफाना जरगर ने शुरुआत की है 'ईवा सेफ्टी डोर' की. जानें क्या है इस अभियान की खासियत और कैसे महिलाओं को इससे मिल रहा है लाभ...

2. सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक होंगी

सीबीएसई एक जुलाई से 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी.

3. बाबरी विध्वंस मामला : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट को अगस्त तक फैसला सुनाने का दिया आदेश

अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट को 31 अगस्त तक फैसला सुनाने का आदेश दिया है. इस मामले में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी आरोपी हैं.

4. बीएएसफ से मिले 32 केस, अद्धसैनिक बलों के 500 कर्मी कोरोना संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल के 30 और जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है. इसके साथ ही बीएसएफ में संक्रमित जवानों की कुल संख्या 223 हो गई है. वहीं सीएपीएफ के 500 से अधिक जवान कोरोना से संक्रमित हैं.

5. कोरोना : महाराष्ट्र में 19000 से ज्यादा रोगी, देश में संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं.

6. शराब बिक्री को मंजूरी : लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था और परिवारों पर असर

देशभर में लॉकडाउन है, ऐसे समय में सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोलना कितना विनाशकारी साबित हो सकता है. शराब की दुकानें खोलने की वजह से पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन पर पानी भी फिर सकता है. जानें कितना है शराब से फायदा और नुकसान...

7. कोरोना महामारी का एक उपाय- वैक्सीन, जानें कैसे करती है काम

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन को विकसित करने को लेकर होड़ मची हुई है. इस महामारी को खत्म करने का यही उपाय भी है. कई देश इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कई वैक्सीनों का विकास किया जा रहा है. आइए जानते हैं यह कौन सी हैं और कैसे काम करती हैं.

8. गुजरात : अफवाह के बाद 2,000 प्रवासी मजदूर सरकारी दफ्तर के बाहर जमा हुए

लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करते हुए करीब 2,000 प्रवासी मजदूर अहमदाबाद के गोटा इलाके में एक सरकारी कार्यालय के बाहर जमा हो गए. पुलिस ने कहा कि वह इस उम्मीद में यहां एकत्र हुए कि उन्हें किसी तरह उनके गृह प्रदेशों में लौटने का रास्ता मिल जाएगा

9. विशाखापट्टन गैस लीक में राज्य सरकार ने दिए 30 करोड़ रुपये

आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापट्टनम गैस लीक दुर्घटना में प्रभावित लोगों और मृतकों के परिजनों के लिए 30 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है. इसके लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने जीओ जारी किया है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से जारी की गई.

10. श्रमिकों की मौत पर मानवाधिकार आयोग का सरकार को नोटिस

औरंगाबाद ट्रेन हादसे को लेकर मानवाधिकार आयोग महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है. शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details