दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@ 7 AM
TOP 10@ 7 AM

By

Published : Aug 9, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 7:21 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.क्या दोस्त बन पाएंगे भारत-चीन, जानें विदेश मंत्री जयशंकर का जवाब

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन पर दुनिया का काफी कुछ निर्भर करता है. उन्होंने कहा हम चीन के पड़ोसी हैं. चीन दुनिया में पहले से ही दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हम एक दिन तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.

2.सुशांत मामला : मुंबई पुलिस ने न्यायालय में सीबीआई जांच का किया विरोध

मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में शनिवार को सीबीआई जांच का विरोध करते हुए उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह मामले में पेशेवर तरीके से निष्पक्ष तफ्तीश कर रही है.

3. सांस लेने में तकलीफ के बाद अभिनेता संजय दत्त अस्पताल में भर्ती

अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिनेता की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अब भी कुछ दिन उनका इलाज जारी रहेगा.

4.बंगाल : सिलेंडर फटने से बोट में लगी आग, छह घायल

पूर्वी मेदिनीपुर जिले में रसूलपुर नदी के किनारे मछली पकड़ने वाली बोट में सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से पांच बोट जल गईं, वहीं इस हादसे में छह लोग घायल हो गए.

5.राजस्थान में राजनीतिक संकट, नड्डा के बाद राजनाथ से मिलीं वसुंधरा

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई.

6. लश्कर-ए-तैयबा को वित्तीय सहायता देने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना से प्राप्त सूचना के आधार पर लश्कर ए तैयबा को वित्तीय सहायता पहुंचाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन द्वारा जम्मू शहर में गिरोह को पुनः सक्रिय करने की सूचना मिली थी.

7.विमान हादसे के बाद जिंदा थे को-पायलट अखिलेश कुमार : रेस्क्यू वॉलंटियर

कोझीकोड में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात हुए विमान हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे वॉलंटियर आसिफ कोंडोटी ने पांच लोगों की जान बचाई. ईटीवी भारत से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि हादसे का मंजर चौंकाने वाला था. विमान दो हिस्सों में टूट गया था. जब वह कॉकपिट में घुसे तो उन्होंने को-पायलट अखिलेश कुमार को देखा, वह जिंदा थे, उनकी नब्ज चल रही थी.

8.राहुल बोले- मोदी सरकार लोकतंत्र विरोधी, फाइलें गायब होना संयोग नहीं

चीनी अतिक्रमण से संबंधित दस्तावेजों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने आरोप लगाया कि फाइलों का गायब होना सरकार का लोकतंत्र विरोधी रवैया बताता है.

9. राम मंदिर के बाद अब देश भर में यह मुहिम चलाएगी विहिप

अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद एक और देशव्यापी मुहिम चलाने की तैयारी में जुट गई है. विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विहिप देश भर के चार लाख से ज्यादा गांव में 10 हिन्दुओं के घर के दरवाजे खटखटाएगी और राम मंदिर के लिये सहयोग मांगेगी.

10. मालगुडी डेज म्यूजियम के रूप में परिवर्तित किया गया अरसालु रेलवे स्टेशन

दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने अरसालु रेलवे स्टेशन को मालगुडी डेज म्यूजियम के रूप में परिवर्तित कर दिया गया. शनिवार को राज्य के रेल मंत्री सुरेश अंगड़ी द्वारा म्यूजियम का उद्घाटन किया. इस दौरान शिमोगा के सांसद बी वाई रघुवेंद्र ने कहा कि इस म्यूजियम को भविष्य में एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

Last Updated : Aug 9, 2020, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details