दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - सुप्रीम कोर्ट

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 13, 2021, 7:17 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं, समिति पर किसान करें फैसला : कृषि राज्यमंत्री

कृषि कानून पर किसानों और केंद्र के बीच जारी गतिरोध के बीच कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय का आदेश हमारी इच्छा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि सरकार कानून को लागू रखना चाहती है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वमान्य है.

2. कृषि कानून गतिरोध : समिति के सामने पेश होने से किसानों का इनकार

केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी मर्जी के खिलाफ है. हम चाहते थे कि कृषि कानूनों को लागू किया जाए, न कि इसे पर रोक लगाई जाए, लेकिन हम कोर्ट के फैसले का सम्मान और स्वागत करते हैं. हम एससी द्वारा गठित समिति के निर्णय को स्वीकार करेंगे

3. कृषि कानून पर SC की रोक, कमेटी का गठन, दो महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने किसानों के साथ बातचीत करने के लिए एक समिति गठित की है. इसे दो महीनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. कमेटी में चार सदस्य हैं. हालांकि, किसान यूनियन ने साफ कर दिया है कि वे इस समिति के सामने पेश नहीं होंगा. उनका आरोप है कि कमेटी के सभी सदस्य सरकार समर्थक हैं.

4. अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस केस : बरी करने के खिलाफ आज HC में सुनवाई

अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 दोषियों को बरी किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा.

5. किसान आंदोलन के समाधान के लिए बनी समिति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

सर्वोच्च न्यायालय ने तीन कृषि कानूनों पर गतिरोध को हल करने के लिए समिति गठित कर दी है. इस फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस ने दावा किया कि पैनल के सभी चार सदस्यों ने इन कानूनों का समर्थन किया है, इसलिए किसान उनसे तटस्थता की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.

6. तमिलनाडु में चुनावी 'पोंगल', भाजपा-कांग्रेस की रेस

तमिलनाडु का सबसे बड़ा त्योहार पोंगल बहुत ही खास अंदाज में मनाया जाता है. यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियां इसके जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करती हैं. खासकर राष्ट्रीय पार्टियां. इस बार भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने तरीके से पोंगल पर जनता के बीच जा रहीं हैं. किस पार्टी को कितनी स्वीकार्यता मिलेगी, कहना मुश्किल है. एक विश्लेषण ईटीवी भारत के चेन्नई ब्यूरो प्रमुख एमसी राजन का.
7. हैदराबाद में जन्मीं विजया की अहम भूमिका थी ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद करने में

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित करने के अभूतपूर्व फैसले के पीछे इस साइट की शीर्ष अधिवक्ता भारतवंशी विजया गड्डे की भूमिका प्रमुख थी. विजया का जन्म हैदराबाद में हुआ था. वह माता पिता के साथ अमेरिका चली गई थीं.

8. कश्मीरी व्यक्ति को ऑक्सफोर्ड में अध्ययन के लिए मिली कोफी अन्नान स्कॉलरशिप

कश्मीर के मिर्जा साइब बेग को ऑक्सफोर्ड में अध्ययन के लिए प्रतिष्ठित कोफी अन्नान स्कॉलरशिप है. पेशे से वकील बेग कोफी अन्नान स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले पहले कश्मीरी हैं. स्कॉलरशिप के तहत उन्हें कुल 75 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें रहने का खर्च और मासिक स्टाइपेंड शामिल है.

9. कोवैक्सीन की सप्लाई ब्राजील में भी करेगी भारत बायोटेक, हुआ समझौता

भारत बायोटेक ने घोषणा की है कि उसने ब्राजील को कोवैक्सिन की आपूर्ति के लिए प्रीसिसा मेडिकमेन्टोस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. बता दें कि विगत तीन जनवरी को कोवैक्सीन के आपात प्रयोग को मंजूरी दी गई थी.

10. आईएसआईएस में शामिल डॉक्टर के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया

भारत में अवैध गितिविधियों को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह में शामिल एक डॉक्टर के खिलाफ एनआईए ने आरोपपत्र दाखिल किया है. मामला श्रीनगर के जहांजैब सामी वानी और उसकी पत्नी बेग की, मार्च 2020 में दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तारी से जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details