दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - विश्व मानवतावादी दिवस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Top10national news
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Aug 19, 2020, 10:06 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. शीर्ष अदालत रिया चक्रवर्ती की मामले को बिहार से मुंबई स्थानांतरित करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी.

2. चीनी प्रभाव के बीच भारत ने बांग्लादेश से संबंधों को मजबूत करने पर दिया जोर

भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला बीते मंगलवार बांग्लादेश की संक्षिप्त यात्रा पर ढाका पहुंचे. श्रृंगला ने यहां प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनके सरकारी निवास गणभवन में मुलाकात की. श्रृंगला ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष संदेश भी पहुंचाया.

3. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में हो रहा सुधार, फिलहाल वेंटिलेटर पर

दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज करवा रहे पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में सुधार हो रहा है. हालांकि, वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं. पूर्व राष्ट्रपति के बेटे ने ट्वीट कर जानकारी दी.

4. LIVE : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,531 नए मामले, 1092 मौतें

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,67,274 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 52,889 तक जा पहुंचा है.

5. जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी के पास से हथियार और जिंदा गोला-बारूद बरामद किया गया है.

6. विश्व मानवतावादी दिवस : मानव सेवा में लगे सहायता कर्मियों के सम्मान का दिन

विश्व मानवतावादी दिवस 19 अगस्त को हर साल मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य है कि इसके जरिये उन मानवीय कर्मियों को सम्मान दिया जा सके, जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया है.

7. कोरोना संकट : दिल्ली मेट्रो ने कर्मचारियों के भत्तों में 50 फीसदी कटौती की

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं का परिचालन बंद होने से विपरित वित्तीय दिक्कतों का सामना कर रहे दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने कर्मचारियों के भत्ते और लाभों में 50 फीसदी तक कमी करने का निर्णय लिया है.

8. विश्व फोटोग्राफी दिवस : जानिए फोटोग्राफी का विज्ञान और इतिहास

दुनियाभर में हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य फोटोग्राफी पर चर्चा करना और लोगों को फोटोग्राफी करने के लिए प्रेरित करना है. आइए विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विस्तार से जानते हैं, फोटोग्राफी का विज्ञान और इसका इतिहास...

9. चीन ने हॉटन हवाई पट्टी पर तैनात किए जे-20 लड़ाकू विमान

चीन सेना की इच्छा को बल देने के लिए अपने एकतरफा रुख पर कायम है. इसके लिए उसने अपने अग्रिम एयरबेस पर चुपके से युद्धक विमान तैनात कर दिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

10. कोरोना का असर : देश में 41 लाख युवाओं के गए रोजगार, सबसे अधिक मजदूर

रिपोर्ट की लेखिका का कहना है कि, 'लॉकडाउन जेनरेशन’ तैयार होने का खतरा है, जिसे कई सालों तक संकट झेलना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details