दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश में कोरोना

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jul 16, 2020, 9:02 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने खंडपीठ को भेजी पायलट की याचिका

राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट की संशोधित याचिका पर दोबारा सुनवाई हुई. कोर्ट ने पायलट की याचिका को खंडपीठ (डिविजन बेंच) को भेज दिया है

2. कुलभूषण जाधव मामला : पाकिस्तान ने भारत को सशर्त काउंसलर एक्सेस दिया

भारत ने पाकिस्तान से बिना शर्त संपर्क करने की मांग की थी. पाकिस्तान ने काउंसलर एक्सेस की अनुमति दे दी है. दरअसल, पाकिस्तान का कहना है कि जाधव किसी कोर्ट में अब अपील नहीं करना चाहता है. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई है.

3. इस वक्त देश को मेरी जरूरत, अभिनय तो पूरी उम्र करूंगी : शिखा मल्होत्रा

दिल्ली की शिखा मल्होत्रा का एजुकेशन नर्सिंग में हुआ, लेकिन दिलचस्पी अभिनय में रही और दिल्ली में पढ़ाई के दौरान उन्होंने रनिंग शादी डॉट कॉम में तापसी पन्नू के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई. सपनों की उड़ान उन्हें माया नगरी मुंबई ले आई, जहां शाहरुख खान के साथ फिल्म फैन करने के बाद शिखा ने कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं. साथ ही कई पंजाबी फिल्में, तमिल फिल्में और कई सारे म्यूजिक एल्बम्स भी किए

4. अमेरिका और पेरिस के लिए कल से शुरू होंगी उड़ानें : हरदीप सिंह पुरी

एयर फ्रांस एयरलाइन 18 जुलाई से एक अगस्त तक दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और पेरिस के बीच 28 उड़ानों का संचालन करेगी. विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी.

5. चुनावी प्रक्रिया के लिए दुर्जेय चुनौती है कोरोना : सुनील अरोड़ा

देश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराए. लेकिन इस समय देश में एक दिन में तीस हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश के उपचुनाव के लेकर चुनाव आयोग की क्या तैयारियां है. इन सभी मुद्दों पर ईटीवी भारत ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से बात की.

6. भाजपा विधायक की हत्या : ममता का पलटवार, कहा- आरोप साबित करें राज्यपाल

हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था की आलोचना की थी. इसपर ममता ने पलटवार करते हुए कहा कि एक राज्यपाल राजनीतिक दल की तरह बात नहीं कर सकता.

7.आस्था और अटूट विश्वास का प्रतीक है 'लाल बंगला', छूने पर है प्रतिबंध

प्रकृति की गोद में बसे चकोतिया भुंजिया आदिवासी समुदाय की आस्था और परंपरा अद्वितीय है. यहां स्थित लाल बंगले को इतना पवित्र माना जाता है कि किसी बाहरी व्यक्ति को इसे छूने की अनुमति नहीं है. अगर गलती से किसी ने इसे छू भी लिया तो इसे या तो ध्वस्त कर दिया जाता है, या फिर जला दिया जाता है. इसके तुरंत बाद उपवास रखकर समुदाय के लोग एक नया लाल बंगला बनाते हैं.

8. मुझे सर कहिये, माई लॉर्ड नहीं- कलकत्ता के मुख्य न्यायाधीश

कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मेल जारी कर आदेश जारी किया है कि मुझे सर कहकर संबोधित करना ही काफी होगा माई लॉर्ड कहने की जरूरत नहीं है.

9. सीआईडी ने आरोप पत्र में कहा, बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण हुई पालघर घटना

महाराष्ट्र सीआईडी ने पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की हत्या करने के मामले में दाखिल आरोप पत्र में कहा कि यह घटना इलाके में बच्चा चोरी गिरोहों के सक्रिय होने की अफवाहें फैलने की वजह से हुई. आरोप पत्र के अनुसार भीड़ द्वारा हत्या करने की घटना से कुछ दिनों पहले गढचिंचाले गांव और आसपास के इलाकों में बच्चा चोरी करने के गिरोहों की अफवाहें फैली हुईं थीं.

10. अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए शीर्ष 50 अधिकारियों से इनपुट ले रहे हैं पीएम मोदी: सूत्र

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान अर्थव्यवस्था की तेजी से रिकवरी पर होगा, जो उपभोक्ता मांग गिरने के कारण हाल की तिमाहियों में मंदी की स्थिति में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details