लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. इस बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
6. पीपीई किट और वेंटिलेटर निर्यात करेगा भारत, अमेरिका-यूरोप से मिल रहे ऑर्डर
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि घरेलू मांग को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पीपीई और वेंटिलेटर का निर्यात शुरू किया जा सकता है. सरकार इस पर विचार कर रही है. अमेरिका-यूरोप सहित कई देशों से भारतीय कंपनियों को ऑर्डर भी मिल रहे हैं. प
7. बिहार के आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी जम्मू कश्मीर के 'पहले' स्थायी निवासी बने
जम्मू-कश्मीर के बाहर में बाहर से आकर रहने वाले लोगों के संदर्भ में बिहार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नवीन कुमार चौधरी प्रदेश के पहले स्थायी स्थायी निवासी बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक नवीन चौधरी बिहार के मूल निवासी हैं.
8. हिमाचल प्रदेश : चीनी सीमा से सटे गांवों के लोगों को विशेष ट्रेनिंग देगी सेना
हिमाचल के चीनी सीमा के साथ लगते गांवों के लोगों को सेना विशेष ट्रेनिंग देगी. चीन के साथ हिमाचल के करीब 48 गांवों की सीमा सटी हुई है. इसमें लाहौल-स्पीति के 12 और किन्नौर के 36 गांव शामिल हैं. यह विशेष ट्रेनिंग 28 जून से 5 जुलाई तक दी जाएगी.
9. बिहार और झारखंड में वज्रपात का कहर, अब तक 108 लोगों की मौत
बिहार और झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के सुझावों का अनुपालन करें.
10. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 407 लोगों की मौत, 1.89 लाख से अधिक केस एक्टिव
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे में 407 लोगों की मौत हुई है. देशभर में मृतकों का कुल आंकड़ा 15,301 तक पहुंच गया है.