कानपुर के चौबेपुर थाने में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर (एसआई) केके शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. शर्मा ने याचिका में कहा है कि उनकी और उनकी पत्नी की जान को खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. शर्मा ने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है.
6. राजस्थान : कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एसओजी का कई विधायक-मंत्रियों को समन
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह साढ़े दस बजे विधायकों की एक बैठक बुलाई है. वहीं एसओजी ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री सहित अन्य विधायकों का बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किए हैं.
7. कश्मीर के 'कॉमेडी किंग' शादी लाल कौल ने दुनिया को कहा अलविदा
कश्मीर के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शादी लाल कौल रविवार को दुनिया को अलविदा कह गए. उनके बेटे विजय ने सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी मौत की पुष्टि की.
8. महाराष्ट्र : विकास दुबे के दो साथियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
कानपुर गोलीकांड में गैंगस्टर विकास दुबे के दो साथियों को महाराष्ट्र्र एटीएस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. उन्हें रविवार को ठाणे विशेष सत्र न्यायालय में पेश किया गया. न्यायाधीश ने 21 जुलाई तक दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
9.अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना संक्रमित
अमिताभ और अभिषेक के बाद बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी.
10. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.54 लाख के पार, तमिलनाडु में 4,244 नए केस
महाराष्ट्र में आज 7,827 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 173 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,427 हो गई है. राज्य में 1,40,325 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है.