दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-national-news
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 8, 2020, 9:12 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.राजस्थान में सियासी हलचल तेज, पोरबंदर पहुंचे कई भाजपा विधायक

राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भाजपा की ओर से अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की जा रही है. ऐसे में शनिवार को अजमेर और बीकानेर संभाग के छह भाजपा विधायकों को जयपुर से निजी एयरक्राफ्ट के जरिए गुजरात भेजा गया. अब तक कई भाजपा विधायक पोरबंदर पहुंच चुके हैं.

2. लश्कर-ए-तैयबा को वित्तीय सहायता देने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को वित्तीय सहायता पहुंचाने वाले एक नेटवर्क के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया और जम्मू क्षेत्र में गिरोह को पुनः सक्रिय करने की उनकी साजिश को नाकाम किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

3. राहुल बोले- मोदी सरकार लोकतंत्र विरोधी, फाइलें गायब होना संयोग नहीं

चीनी अतिक्रमण से संबंधित दस्तावेजों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में फाइलें गायब होना कोई नई बात नहीं है. राहुल ने आरोप लगाया कि फाइलों का गायब होना सरकार का लोकतंत्र विरोधी रवैया बताता है.

4. नाजुक दौर में 'अपनों' के बीच पहुंचे 'जिंदादिल' जुबिन, मदद के लिए बढ़ाये हाथ

माया नगरी मुंबई में अपनी अवाज का जादू बिखरने वाले जुबिन नौटियाल आज अपने पैतृक गांव क्यारी पहुंचे. जहां जुबिन ने अपने से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए, गांव और क्षेत्र के लोगों के दु:खों को साझा किया.

5. विमान हादसे के बाद जिंदा थे को-पायलट अखिलेश कुमार : रेस्क्यू वॉलंटियर

कोझीकोड में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात हुए विमान हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे वॉलंटियर आसिफ कोंडोटी ने पांच लोगों की जान बचाई. ईटीवी भारत से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि हादसे का मंजर चौंकाने वाला था.

6. दुकान में लगी आग देखने जुटी भीड़, तभी फटा सिलेंडर, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में शनिवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक भोजनालय के 35 वर्षीय मालिक की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.

7. अयोध्याः महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट को सौंपा एक कुंतल चांदी और सोना

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वर्षों से श्री मणिराम दास छावनी में राम मंदिर के लिए दान में मिले सोना और चांदी के साथ एक लाख रुपए एकत्र हुए थे. यह धनराशि और सोना ट्रस्ट को समर्पित कर दिया गया.

8. भारत आना हुआ आसान, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को दी गई ऑनलाइन सुविधा

भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री घोषणा-पत्र और क्वारंटाइन के लिए अनिवार्य प्रक्रिया का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यह सुविधा 8 अगस्त 2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय आगमन वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. इस प्रक्रिया को संपर्क रहित तरीके से अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाने में मदद मिलेगी.

9. साक्षात्कार : मॉडल से आईएएस बनीं ऐश्वर्या ने साझा किया सफलता का मंत्र

ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में 93वां स्थान प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है. मॉडलिंग से सिविल सर्विसेज में आकर ऐश्वर्या ने ये मुकाम हासिल किया. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में ऐश्वर्या ने अपनी सफलता के बारे में बताया.

10. मैनचेस्टर टेस्ट : दूसरी पारी में इंग्लैंड की सधी शुरुआत, रूट और सिब्ले क्रीज पर मौजूद

पाकिस्तान ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहला टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन शनिवार के पहले सत्र में एक विकेट खोकर 55 रन बना लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details