दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - श्रम सुधारों पर कांग्रेस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Sep 26, 2020, 7:18 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में कहां है संयुक्त राष्ट्र, बदलाव वक्त की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को ऑनलाइन संबोधित किया. पढ़ें पीएम मोदी का संबोधन...

2- 'सीरम' के सीईओ का सरकार से सवाल- क्या वैक्सीन के लिए हैं ₹80 हजार करोड़

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने पीएमओ को ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है कि क्या सरकार के पास कोवैक्सीन खरीदने के लिए पर्याप्त 80 हजार करोड़ रुपये हैं.

3- बिहार चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इन चेहरों को मिली जगह

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की. भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नए चेहरों को मौका दिया.

4- श्रम सुधारों पर कांग्रेस बोली, सरकार के डीएनए में है निर्णय थोपना

कांग्रेस ने संसद से हाल ही में पारित श्रम सुधार संहिता संबंधी तीन विधेयकों को मजूदर विरोधी करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को ताक पर रखकर अपने निर्णय थोपना इस सरकार के डीएनए में है और इन संहिताओं को लेकर भी यही किया गया है.

5- दीपिका, सारा और श्रद्धा से लंबी चली पूछताछ खत्म

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि से पूछताछ की थी.

6- दिल्ली दंगा : 1661 क्लेम का निपटारा, मुआवजे के तौर पर मिले ₹ 21 करोड़

राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा को लेकर दिल्ली सरकार ने दंगा पीड़ितों के 1661 क्लेम का निपटारा किया है और 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इन लोगों में वितरित की. दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल आरोप पत्र के अनुसार, सरकार ने अब तक 21,93,29,050 रुपये वितरित किए हैं.

7- लंदन कोर्ट में अनिल अंबानी ने कहा- जीता हूं सादा जीवन

चीन के तीन सरकारी बैंकों से कर्ज लेने के मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंदन की हाईकोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी जरूरतें बहुत बड़ी नहीं हैं और मैं सादा जीवन व्यतीत करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी जीवन शैली बहुत ही अनुशासित है.

8- जम्मू-कश्मीर को केंद्र का तोहफा, 21 नए आयुष सेंटर का शुभारंभ

केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में 21 नए आयुष स्वास्थ्य कल्याण सेंटर शुरू किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयुष केंद्रों का शुभारंभ किया.

9- असम पुलिस ने बरामद की गोला-बारूद और हथियारों की बड़ी खेप

असम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बक्सा जिले से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

10- भारत ने श्रीलंका में अल्पसंख्यक तमिलों के लिए सत्ता में भागदारी की हिमायत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के सामने द्विपक्षीय डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान अल्पसंख्यक तमिलों के लिए सत्ता में भागीदारी की हिमायत की. भारत इसे लंबे समय से लागू करने के लिए जोर देता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details