दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बदलाव वक्त की मांग

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Sep 26, 2020, 9:07 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में कहां है संयुक्त राष्ट्र, बदलाव वक्त की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को ऑनलाइन संबोधित किया. पढ़ें पीएम मोदी का संबोधन...

2- 'सीरम' के सीईओ का सरकार से सवाल- क्या वैक्सीन के लिए हैं ₹80 हजार करोड़

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने पीएमओ को ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है कि क्या सरकार के पास कोवैक्सीन खरीदने के लिए पर्याप्त 80 हजार करोड़ रुपये हैं.

3- बिहार चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, इन चेहरों को मिली जगह

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की. भाजपा ने महासचिवों के रूप में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नए चेहरों को मौका दिया.

4 - संजय राउत से मिले फडणवीस, गठबंधन के बाद पहली मुलाकात

देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत से मुंबई के सांताक्रूज ग्रैंड हयात होटल में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लगभग दो घंटे बातचीत की.

5- दीपिका, सारा और श्रद्धा से एनसीबी की लंबी पूछताछ खत्म

एनसीबी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा कि आज करिश्मा प्रकाश, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का बयान रिकॉर्ड किया गया है. एक व्यक्ति क्षितिज प्रसाद जिनसे पूछताछ हो रही थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कल उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

6- दिल्ली दंगा : 1661 क्लेम का निपटारा, मुआवजे के तौर पर मिले ₹ 21 करोड़

राष्ट्रीय राजधानी में भड़की हिंसा को लेकर दिल्ली सरकार ने दंगा पीड़ितों के 1661 क्लेम का निपटारा किया है और 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इन लोगों में वितरित की. दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल आरोप पत्र के अनुसार, सरकार ने अब तक 21,93,29,050 रुपये वितरित किए हैं.

7- किसानों से बोले राहुल, गुलाम बनाकर मारने की हो रही कोशिश

कांग्रेस ने कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में 'स्पीक अप फॉर फार्मर्स' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो जारी कर इन विधेयकों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की.

8- लंदन कोर्ट में अनिल अंबानी ने कहा- जीता हूं सादा जीवन

चीन के तीन सरकारी बैंकों से कर्ज लेने के मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंदन की हाईकोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी जरूरतें बहुत बड़ी नहीं हैं और मैं सादा जीवन व्यतीत करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी जीवन शैली बहुत ही अनुशासित है.

9- रिश्तों में दरार बना लूडो, फैमिली कोर्ट में आमने-सामने बाप-बेटी

भोपाल से एक अजीब मामला सामने आया है, यहां लूडो गेम में पिता ने बेटी की गोटी मार दी तो बेटी ने पिता से रिश्ता ही तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

10- तूतीकोरिन मौत मामला : नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत मामले में सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. सीबीआई ने नौ पुलिसकर्मियों को हत्या, षड्यंत्र और अन्य अपराधों के तहत आरोपी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details