हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 2020 के आखिरी 'मन की बात' में संबोधित करेंगे पीएम मोदी
माना जा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए किसानों और नए कृषि कानून पर बात कर सकते हैं.
2. कोरोना: पिछले 24 घंटों में सामने आए 18,732 नए मामले, 279 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,732 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,01,87,850 हुई. 279 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,622 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,78,690 है. 21,430 डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 97,61,538 हुई.
3. शाह का पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा, इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और मणिपुर के दौरे पर हैं. अपने असम के दो दिवसीय दौरे पर शाह ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. आज शाह मणिपुर में सात बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. साथ ही दो परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
4. किसान आंदोलन का 32वां दिन, सरकार से बातचीत के लिए तैयार किसान संगठन
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान बीते 1 महीने से आंदोलन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जिसके मद्देनजर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर लगातार सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा इंतजाम लगातार किया जा रहा है. हालांकि यहां पर ट्राफिक सामान्य रूप से चल रहा है.
5. दो दिवसीय कतर यात्रा पर रवाना होंगे विदेश मंत्री जयशंकर