दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@1PM
TOP 10@1PM

By

Published : May 12, 2020, 1:10 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

2. आज शुरू हो रहीं यात्री ट्रेनें, देखें समय सारिणी व रूट

आज से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी. भारतीय रेल ने रविवार को यह जानकारी दी थी. आज चुनिंदा मार्गों पर 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी. रेलवे ने सोमवार शाम को ट्रेनों की समय सारिणी जारी की.

3. चीनी वायुसेना ने लद्दाख के पास बढ़ाई गश्त, भारत ने भेजे लड़ाकू विमान

उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद आज भारत चीन सीमा के पास चीनी हेलीकाप्टरों को देखा गया. इसके बाद, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने क्षेत्र में गश्त लगाई.

4. कोरोना : जयशंकर ने अमेरिका और अन्य पांच देशों के समकक्षों के साथ की चर्चा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पांच अन्य देशों के समकक्षों के साथ चर्चा की. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

5. जेएनयू ने बनाई आरटी-पीसीआर किट, 50 मिनट में आएगी कोरोना रिपोर्ट

देश की सबसे चर्चित और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी जेएनयू के वैज्ञानिकों ने आरटी-पीसीआर किट बनाई है. इस किट की खासियत यह है कि यह महज 50 मिनट में कोरोना की सटीक रिपोर्ट देने में सक्षम होगी.

6. कोरोना LIVE : 24 घंटे में 87 मौतें और 3,604 नए केस, 70 हजार से ज्यादा संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद अभी तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई. वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है.

7. वंदे भारत मिशन : दुबई से 178 और बांग्लादेश से 169 भारतीय वापस लौटे

दुबई से 178 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट कोच्चि पहुंची. इसके साथ ही एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट श्रीनगर के 169 छात्रों को लेकर लौटी.

8. जम्मू-कश्मीर : घाटी के आठ जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल

जम्मू-कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. बता दें, छह दिन बाद आधी रात को यह सेवा शुरू की गई. हालांकि इंटरनेट स्पीड 2G तक ही सीमित रहेगी.

9. महाराष्ट्र पुलिस के एक हजार से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान कोरोना संक्रमित हैं. इनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सबसे अधिक चिंता की बात ये है कि ये हमारे कोरोना वॉरियर्स हैं. सरकार ने कहा कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है.

10. अर्थव्यवस्था को तुरंत राजकोषीय समर्थन की जरूरत : फिक्की

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यावी लॉकडाउन की घोषणा की गई है. तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई को खत्म होगा. लॉकडाउन के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को खासा नुकसान हुआ. अग्रणी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की का मानना है कि देश को इससे उबारने के लिए 4.5 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details