दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jul 16, 2020, 7:07 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने खंडपीठ को भेजी पायलट की याचिका

राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट की संशोधित याचिका पर दोबारा सुनवाई हुई. कोर्ट ने पायलट की याचिका को खंडपीठ (डिविजन बेंच) को भेज दिया है

2. कुलभूषण जाधव मामला : पाकिस्तान ने भारत को सशर्त काउंसलर एक्सेस दिया

भारत ने पाकिस्तान से बिना शर्त संपर्क करने की मांग की थी. पाकिस्तान ने काउंसलर एक्सेस की अनुमति दे दी है. दरअसल, पाकिस्तान का कहना है कि जाधव किसी कोर्ट में अब अपील नहीं करना चाहता है. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई है.

3.अमेरिका और पेरिस के लिए कल से शुरू होंगी उड़ानें : हरदीप सिंह पुरी

एयर फ्रांस एयरलाइन 18 जुलाई से एक अगस्त तक दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और पेरिस के बीच 28 उड़ानों का संचालन करेगी. विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी.

4. अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए शीर्ष 50 अधिकारियों से इनपुट ले रहे हैं पीएम मोदी: सूत्र

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान अर्थव्यवस्था की तेजी से रिकवरी पर होगा, जो उपभोक्ता मांग गिरने के कारण हाल की तिमाहियों में मंदी की स्थिति में है.

6. आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में न्यायिक सदस्य की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में न्यायिक सदस्य की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले में प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस सुभाष रेड्डी और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ में सुनवाई की जाएगी.

6. तबलीगी जमात मामला : 92 इंडोनेशियाई नागरिकों को मिली जमानत

तबलीगी जमात मामले में 92 इंडोनेशियाई नागरिकों को दिल्ली की अदालत ने जमानत दे दी है. इन पर कथित रूप से वीजा नियमों का उल्लंघन कर धर्म प्रचार के कार्य में शामिल होने का आरोप है.

7. मुंबई : पांच मंजिली इमारत का आधा हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं

मुंबई सीएसटी में जीपीओ के पास आज दोपहर बाद पांच मंजिली भानुशाली इमारत का आधा हिस्सा ढहने की खबर सामने आई है. मौके पर चार फायर टेंडर मौजूद हैं. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

8. हिमाचल प्रदेश : चंबा के भरमौर में सड़क हादसा, चार की मौत, पांच घायल

चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब उपमंडल भरमौर के साथ लगते शुंकू दी टपरी के पास एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

9. रिया ने खुद को बताया सुशांत की गर्लफ्रेंड, अमित शाह से की सीबीआई जांच की मांग

सुशांत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि मैं सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है. मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए.

10. बिहार : दवा की दुकान के सामने अधेड़ मरा, कोरोना के डर से घंटों पड़ा रहा शव

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भागलपुर जिले में एक अधेड़ की मौत के बाद कोरोना के डर से घंटों कोई उसके शव के पास नहीं गया. हालांकि अब तक व्यक्ति की मौत के कारण पता नहीं चला पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details