दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भारत में कोरोना

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jun 29, 2020, 7:09 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन के बीच कल होगी तीसरे दौर की सैन्य स्तरीय बातचीत

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच मंगलवार को दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तरीय वार्ता का तीसरा चरण शुरू होगा.

2. अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप, जानें खासियत

भारत को जुलाई के अंत तक छह फुली लोडेड राफेल लड़ाकू विमान आने की संभावना है. राफेल विमान आने से भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ जाएगी. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के चलते फ्रांस समय से पहले ही इन विमानों की डिलीवरी कर रहा है.

3. असम में बाढ़ : 22 जिलों के लाखों लोग प्रभावित, मृतकों की संख्या 20 पहुंची

असम में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कुल 33 में से 22 जिले बाढ़ की चपेट में है. वहीं अब तक बाढ़ से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

4. पाक स्टॉक एक्सचेंज के बाहर हमले में नौ की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर आतंकी हमला हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी में नौ लोगों को मारे जाने की खबर है. वहीं हमला करने वाले चारों आतंकी मारे जा चुके हैं.

5. पेट्रोल और डीजल की बढ़ीं कीमतें वापस ले मोदी सरकार : सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को 'अन्यायपूर्ण' करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंंने महामारी के समय की जा रही इस वृद्धि को तत्काल वापस लेकर देश की जनता को राहत प्रदान करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार से सोमवार को आग्रह किया.

6. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब तक कोरोना के एक लाख 64 हजार 626 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 7,429 मरीजों की मौत हो चुकी है.

7. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- अब तक भारत में क्यों हैं विदेशी तबलीगी

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि तबलीगी जमात के विदेशी सदस्य अब तक भारत में क्यों हैं जबकि उनका वीजा रद्द कर दिए गए हैं.

8. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 380 की मौत, 2.10 लाख से अधिक केस एक्टिव

भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 380 मौतें हुईं और इस दौरान 19,459 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5,48,318 तक पहुंच गए हैं. कुल आंकड़ों में 16,475 मौतें भी शामिल हैं.

9. कांग्रेस की अपील- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक साथ उठाएं आवाज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा तेल की बढ़ती कीमतों को सरकार का सबसे गलत काम बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार छोटे वर्ग के लोगों को राहत देने की बजाय कुछ खास लोगों को ही फायदा दिया जा रहा है. सरकार से अनुरोध है कि वह तेल की कीमत कम करके आम जनता को राहत दे.

10. चिकनगुनिया वायरल संक्रमण, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है, जो मच्छरों द्वारा मनुष्यों को संक्रमित करती है. यह बुखार और गंभीर जोड़ों के दर्द का कारण बनती है. इसके अन्य लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, मतली और थकान शामिल हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मच्छरों से सावधान रहें और बारिश के मौसम में अपने घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details