दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - नीट जेईई में और देरी

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 national news
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Aug 27, 2020, 7:10 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नीट-जेईई टालने को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे विपक्षी नेता, राहुल बोले- छात्र विरोधी सरकार

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीट और जेईई की परीक्षा टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का संकेत दिया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में यह बात कही है. इससे पहले सोनिया गांधी नीट जेईई परीक्षा और जीएसटी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नई शिक्षा नीति वास्तव में एक झटका है. बता दें कि सोनिया गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कई मुद्दों पर चर्चा कर रही हैं. पढ़ें विस्तार से...

2.शिवसेना सांसद संजय जाधव का इस्तीफा, एनसीपी की दखलअंदाजी बना कारण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है. परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसका कारण नगरपालिका में एनसीपी से जुड़े शख्स की दखलअंदाजी को बताया. पढ़ें विस्तार से...

3. दिल्ली : जल्द तिहाड़ भेजा जाएगा आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी

दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकी अब जल्द ही तिहाड़ की सलाखों के पीछे पहुंचने वाला है. यहां पहले से ही कई आतंकवादी संगठनों के आतंकी अपनी सजा काट रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

4. कर्नाटक : अचानक ब्लास्ट हुआ दुकान में रखा सिलेंडर, देखें वीडियो

कालाबुरागी में एक दुकान में आग लग गई थी, जिसके बाद अंदर मौजूद सभी लोग बाहर निकल गए. इसके कुछ देर बाद ही एक धमाकेदार विस्फोट की आवाज के साथ दुकान में रखा सिलेंडर फट गया.

5. ग्रेटर नोएडा में 11 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में 11 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. डीसीपी महिला सुरक्षा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

6. एक गैर-गांधी प्रमुख को क्या स्वीकार करेंगे कांग्रेसी?

कांग्रेस पार्टी में एक गैर गांधी नेता अध्यक्ष बनाने का विचार नया नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और उनके बाद सीताराम केसरी भी 1998 में सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनाने से पहले इस पद पर रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव परिणामों की जिम्मेदारी लेने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रमुख के रूप में इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद गहलोत, शिंदे, वासनिक और खड़गे जैसे दिग्गजों के नाम फिर से सामने आए थे. पढ़ें विशेष खबर...

7. सीमा तनाव के बीच रूस में चीन के साथ सैन्य अभ्यास करेगा भारत

रूस अगले महीने सैन्य अभ्यास आयोजित करने जा रहा है. यह सैन्य अभ्यास कावकाज में आयोजित हो रहा है. इस सैन्य अभ्यास में भारत-चीन समेत तकरीबन 20 देश हिस्सा लेंगे. यह सैन्य अभ्यास ऐसे वक्त हो रहा है जब भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है. अभ्यास के दौरान सैनिकों को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. पढ़ें वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरूआ की रिपोर्ट....

8. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में आज कोरोना वायरस के 67,151 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32.34 लाख हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.

9. गुजरात में जमीन कब्जा करने पर होगी 14 साल की जेल

गुजरात सरकार ने राज्य में भूमि कब्जाने की गतिविधि पर रोक के लिए एक सख्त कानून लाने का बुधवार को निर्णय किया जिसमें 14 वर्ष तक की सजा का प्रावधान होगा.

10. नीट-जेईई में और देरी के गंभीर परिणाम हो सकते हैं : आईआईटी दिल्ली के निदेशक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षाओं में और देरी का ना केवल अकादमिक कैलेंडर पर बल्कि प्रतिभाशाली छात्रों के कॅरियर पर भी गंभीर असर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details