दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jun 28, 2020, 9:11 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लद्दाख गतिरोध : एलएसी पर तैनात थे मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित चीनी सैनिक

मार्शल आर्ट की कुंग फू शैली सौम्य व भावहीन होने के साथ-साथ खतरनाक भी है. ऐसा माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति चीन में हुई है. हालांकि, चीनी सेना का रवैया कुंग फू शैली के बिल्कुल विपरीत है.

2. ओली का नया शगूफा, भारत पर लगाया सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप

नई दिल्ली और काठमांडू के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक नया शगूफा छोड़ा है. दरअसल, ओली ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भारत में बैठकें हो रही हैं.

3. उद्धव ने दिए संकेत- 30 जून के बाद भी महाराष्ट्र में जारी रहेगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि राज्य में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से ठीक हो रहे लोगों से प्लाज्मा दान करने के लिए अपील की है. बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.

4. कश्मीर में एलपीजी आपूर्ति का स्टॉक रखने का आदेश, उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल

तेल विपणन कंपनियों को कश्मीर घाटी में एलपीजी सिलेंडरों की दो महीने की आपूर्ति का स्टॉक रखने का निर्देश देने संबंधी एक सरकारी आदेश को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

5. तमिलनाडु पुलिस की एक और बर्बरता, पिटाई से ऑटो चालक की मौत

तूतीकोरिन में पिता-पुत्र पर क्रूर हमले के बाद तमिलनाडु पुलिस की एक और बर्बरता सामने आई है. इस बार तेनकासी जिले की पुलिस ने पूछताछ के नाम पर एक ऑटो चालक की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई.

6. गृहमंत्री शाह ने बाढ़ प्रभावित बिहार और असम के मुख्यमंत्रियों से की बात

असम और बिहार में तेज बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई है. इसके आलवा दोनों राज्यों में नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसे लेकर केंद्र सरकार पहले से ही सतर्क है. आज गृहमंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और स्थिति की जानकारी ली.

7. सीमा विवाद के बाद बिहार सरकार ने भी रद्द किया चीनी कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट

महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का जिम्मा जिन कंपनियों को दिया गया था उसमें दो चीनी कंपनियां भी थीं. दोनों देशों के संबंधों को देखते हुए राज्य सरकार ने सारे कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिए हैं.

8. मामूली बारिश से पटना में जलजमाव, राजधानी में फिर आ सकती है बाढ़

पटना में जरा सी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन रही है. राजधानी के कई इलाकों में पानी की निकासी कई घंटों बाद हो रही है. राजधानी पटना में पानी की निकासी न होने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है.

9. तूतीकोरिन पिता-पुत्र मौत मामला, तमिलनाडु सरकार सीबीआई से कराएगी जांच

तमिलनाडु की सरकार ने तूतीकोरिन जिले में पिता-पुत्र की मौत के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का निर्णय किया है. दोनों की मौत कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न के कारण हुई थी. यह बात रविवार को मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कही.

10. कोरोना : दिल्ली में 83,077 संक्रमित, देश में मृत्यु दर 3.04 फीसदी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 2,889 नए मामले सामने आए और 65 मौतें हुई हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,077 हो गई है. इनमें 27,847 मामले एक्टिव हैं और 52,607 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 2,623 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details