दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - कोरोना वायरस को लेकर बैठक

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@1PM
TOP 10@1PM

By

Published : May 11, 2020, 1:02 PM IST

Updated : May 11, 2020, 1:10 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू कश्मीर 4जी इंटरनेट मामला, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई उच्चस्तरीय समिति

जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट की बहाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने विभिन्न याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाए गए विवादों पर गौर करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन करने का आदेश दिया. इस समिति का नेतृत्व गृह मंत्रालय के सचिव करेंगे.

2. गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टाफ को आवाजाही में न हो परेशानी

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को श्रमिक ट्रेन चलाने में सहयोग करने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के आने-जाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है.

3. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव : उद्धव ठाकरे ने दाखिल किया नामांकन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 21 मई को होने वाले राज्य विधान परिषद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक आज दोपहर तीन बजे होगी. प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवी बैठक होगी.

5. कोरोना LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 4213 केस, संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,206 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे 4,213 केस सामने आए हैं. यह अब तक 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

6. रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग

रेलवे ने 12 मई से 15 ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी. बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

7. उत्तर प्रदेश : चित्रकूट के एक गांव में लगी आग, 47 मकान जल कर राख

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के सुरवल गांव में रविवार देर शाम लगी भीषण आग की चपेट में आकर 47 मकान जलकर राख हो गए. इस आगजनी में एक महिला की भी मौत हो गई.

8. 11 मई : भारत ने किया सफल पोखरण परमाणु परीक्षण का एलान

आज यानी 11 मई के दिन साल 2000 में ही भारत की आबादी ने एक अरब का आंकड़ा छ़ू लिया था. यह दिन देश के इतिहास में एक और खास घटना के साथ दर्ज है. 11 मई 1998 को भारत सरकार ने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण करने का एलान किया था.

9. ऑपरेशन समुद्र सेतु : मालदीव से भारतीयों को लेकर निकला आईएनएस मगर

कोरोना वायरस महामारी के बीच आईएनएस मगर रविवार को माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया. आईएनएस मगर पर कुल 202 लोग सवार हैं. इससे पहले आईएनएस जलश्व मालदीव से ही 698 भारतीयों को वापस लेकर रविवार सुबह लौटा.

10. सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें, मनमोहन कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती हैं. यहां मौजूद डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.

Last Updated : May 11, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details