दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कानपुर मुठभेड़

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4PM
TOP 10 @ 4PM

By

Published : Jul 3, 2020, 4:07 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें

प्रधानमंत्री इस वक्त लेह के निमू में हैं. सैन्य अफसर ने प्रधानमंत्री को हालात के विषय में जानकारी दी है. वहीं मोदी अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से मिल रहे हैं. बता दें कि 11 हजार की फिट पर है निमू पोस्ट.

2. सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी का लेह दौरा कई मायनों में अहम

भारत-चीन के बढ़ते सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह अचानक लेह पहुंचे. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी मौजूद थे. मोदी के इस दौरे के कई अहम मायने हो सकते हैं.

3. चीन और पाकिस्तान से बिजली उपकरणों के आयात पर रोक : आर के सिंह

सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है. इन सबके बीच भारत ने चीन के 59 एप पर प्रतिंबध लगा दिया है. अब केंद्र सरकार का कहना है कि भारत चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से विद्युत उपकरणों का आयात नहीं करेगा.

4. कानपुर : मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत, दो अपराधी मारे गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर हुई फायरिंग में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इस दौरान दो अपराधी मारे गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है.

5. 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से शुरू

15 अगस्त तक आ सकती है कोरोना की वैक्सीन. भारत में हो रहा है ट्रायल. आईसीएमआर और भारत बायोटेक कर रहे हैं ट्रायल. 15 अगस्त के पहले ट्रायल पूरे करने की तैयारी. अगर ट्रायल हर चरण में सफल हुआ तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है.

6. तमिलनाडु: वन क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर तीन हाथियों की मौत

कोयंबटूर के वन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तीन हाथियों की मौत की खबर आई है. जिसमें एक हाथी की मौत सिर पर गोली लगने से हुई है. वहीं, वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि बाकी दो हाथियों का पोस्टमार्टम करने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

7. महेश, मुकेश और आलिया भट्ट के खिलाफ कोर्ट में परिवाद, 'सड़क 2' से जुड़ा है मामला

धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और अदाकारा आलिया भट्ट पर परिवाद दायर हुआ है. ये परिवाद मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सोनू कुमार ने सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया है.

8. कर्नाटक : संपत्ति को लेकर दो भाइयों में झगड़ा, दोनों ने की आत्महत्या

कर्नाटक के मैसुरु में संपत्ति को लेकर दो भाइयों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. छोटे भाई की मौत की खबर मिलने पर बड़े भाई ने भी फांसी लगाकर जान दे दी.

9. जम्मू-कश्मीर : छह साल के बच्चे का हत्यारा जाहिद दास ढेर

अनंनतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और छह साल के बच्चे को मारने वाले अतंकवादी जाहिद दास को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है.

10. कोरोना : 24 घंटे में आए 20,903 नए मामले, अब तक 18,213 मौतें

भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 20,903 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6.25 लाख के पार चली गई. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 18,213 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details