दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 21, 2021, 1:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं

1. कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण: पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों को लगेगा टीका

कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका दिया जाएगा. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि टीकाकरण का दूसरा चरण कब से शुरू होगा.

2. क्लाइमेट चेंज से मुस्लिम ट्रैवल बैन तक, बाइडेन ने बदले ट्रंप के कई फैसले

अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सत्ता में आते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसले पलट दिए हैं. इनमें पेरिस समझौता, मुस्लिम ट्रैवल बैन, मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार से लेकर कई अहम फैसले शामिल हैं. पढ़ें विस्तार से...

3. नए कृषि कानूनों पर सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त मोर्चा की बैठक आज

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि लग रहा है कि सरकार ने थोड़ा विचार करना शुरू किया है. कल के प्रस्ताव पर हमने कहा है कि इस पर चर्चा करनी पड़ेगी. चर्चा में जो आम सहमति बनेगी उसे हम सरकार के पास रखेंगे.

4. सेंसेक्स पहली बार 50 हजार के पार, निफ्टी ने छुआ 14,738 का उच्चस्तर

शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ है. पहली बार बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 50,000 के स्तर को पार कर खुला है. वहीं, निफ्टी 14,730.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

5. बॉम्बे HC ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ सोनू सूद की याचिका की खारिज

बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेता सोनू सूद की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति पर कथित अवैध निर्माण को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम के नोटिस को चुनौती दी थी.

6. 24 घंटे में 15,223 नए मामले, 151 लोगों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए, जिनमें से 1,02,65,70 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

7. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव कराने की अनुमति दी

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग को पंचायत चुनाव कराने की अनुमति दे दी है.

8. शपथ के बाद बोले बाइडेन- मैं हर एक अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं

जो बाइडेन ने अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो बाइडेन ने कहा कि मैं हर एक अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं.

9.गणतंत्र दिवस पर पहली बार महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ करेंगी नेतृत्व

इस बार गणतंत्र दिवस परेड के फ्लाई पास्ट में पहली बार महिला पायलट नेतृत्व करेंगी. यह राजस्थान के लिए गौरव की बात होगी कि नागौर की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ पहली महिला पायलट होंगी, जिनको ये जिम्मा मिला है.

10. जावेद अख्तर मानहानि मामला : मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को किया तलब

मुंबई पुलिस ने जाने माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत को तलब किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details