भारत में कोविड-19 के66,732 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71लाख से अधिक हो गई, जबकि 61,49,536लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 71,20,539हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 816लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,09,150 हो गई है.
6. राजस्थान : गहलोत सरकार का सीआईडी सीबी से जांच कराने का निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली जिले में मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सीआईडी-सीबी जांच के निर्देश दिए हैं.
7. तटीय इलाकों में बारिश-तूफान को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) ने तूफान, बारिश और मछुआरों को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान इसके एक गहरे दबाव में बदलने से और अधिक तीव्र होने की आशंका है, जिसके चलते कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
8. विजया राजे सिंधिया की जयंती, पीएम आज जारी करेंगे ₹100 का सिक्का
प्रधानमंत्री मोदी विजया राजे सिंधिया के जन्मदिवस पर आज सिक्का जारी करेंगे. कोरोना के चलते वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधिया के पारिवारिक सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से कई गणमान्य व्यक्ति भी हिस्सा लेंगे.
9. आरटीआई : भ्रष्टाचार की काट आपके हाथ, 15 वर्षों में खुले कई राज
भारत में 12 अक्टूबर 2005 को सूचना का अधिकार लागू किया गया. इसके तहत प्रत्येक नागरिक को बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है और उसे यह जानने का अधिकार है कि सरकार कैसे कार्य करती है, उसकी क्या भूमिका है.
10. उच्चतम न्यायालय आज से अपनी 12 पीठों के साथ करेगा कामकाज
सर्वोच्चय न्यायालय की वेबसाइट के मुताबिक, दो से तीन न्यायाधीशों की 10 पीठ और एकल न्यायाधीशों की दो पीठ मामलों की सुनवाई के लिये आज (12 अक्टूबर) से रोजाना बैठेंगी. सर्वोच्चय न्यायालय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के दो दिन पहले, 23 मार्च से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई कर रहा है.