दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 national news
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Sep 17, 2020, 9:04 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा

शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. हरसिमरत कौर ने कृषि संबंधी विधेयकों के विरोध में मोदी सरकार से इस्तीफा दिया.

2. लोक सभा में किसानों से जुड़े विधेयक पर चर्चा, स्थायी समिति में भेजे जाने की मांग

संसद सत्र की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को लोकसभा में कृषि विधेयकों पर चर्चा हुई. इस दौरान विपक्षी दलों ने किसानों से जुड़े इन विधेयकों को स्थायी समिति में भेजे जाने की मांग की.

3. अमित शाह को अस्पताल से छुट्टी मिली, जानें कब-कब पड़े बीमार
सांस लेने में तकलीफ की वजह से एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आज शाम डिस्चार्ज कर दिया गया. अमित शाह स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण 13 सितंबर को एम्स में भर्ती हुए थे. इससे पहले विगत दो अगस्त को शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

4. कंप्यूटर में मैलवेयर डालने का मामला, सीबीआई की कई राज्यों में छापेमारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक गिरोह का पर्दाफाश कर छह निजी कंपनियों पर मामला दर्ज किया है. इन कंपनियों पर आरोप है कि यह कथित तौर पर एंटी वायरस के नाम पर लोगों के कंप्यूटर में हानिकारक सॉफ्टवेयर (मैलवेयर) डाल देती थीं.

5. कपिला वात्स्यायन : कला के लिए आखिरी क्षण तक रहा जुनून

महान कलाविद डॉ. कपिला वात्स्यायन का 16 सितंबर को निधन हो गया. भारतीय शास्त्रीय नृत्य, वास्तुकला, इतिहास और कला की प्रख्यात विदुषी कपिला वात्स्यायन का जन्म 1928 में दिल्ली में हुआ था.

6. ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक में डोभाल ने लिया हिस्सा

ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच आज वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया.

7. एलएसी गतिरोध पर भारत की दो टूक- सेना पीछे करे चीन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि चीन के साथ सीमा गतिरोध पर कहा कि टकराव वाले सभी इलाकों से यथाशीघ्र सैनिकों को पूर्ण रूप से हटाने के लिये चीन को भारत के साथ गंभीरता से काम करना चाहिए.

8. सुशांत केस पर बोले राउत, जांच पूरी होने से पहले कोई राय बनाना ठीक नहीं

शिवसेना नेता संजय राउत ने सुशांत सिंह और रिया मामले पर कहा कि अभी जांच चल रही है, फिलहाल जो आरोप लगाए जा रहे थे ऐसी कोई बात जांच में सामने आई नहीं है. इसलिए जांच पूरी होने के बाद ही कोई राय बनाना उचित होगा. वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने संजय राउत से खास बातचीत की...

9. कोरोना : चौथे चरण के लिए फेविपिरनवीर दवा को मिली मंजूरी

कोरोना वायरस के इलाज को लेकर टीका और दवाओं के लिए शोध जारी हैं. इसी से जुड़े एक अहम घटनाक्रम में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने फेविपिरनवीर (Favipirnavir) को चौथे चरण के परीक्षण की अनुमति दे दी है.

10. पंजाब रेजिमेंट के 404 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

झारखंड स्थित रामगढ़ के पंजाब रेजीमेंट सेंटर के किलाहरी ड्रिल स्क्वॉयर में वाईएस 158वीं कसम परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 404 नव प्रशिक्षित रंगरूटों ने शपथ लेकर पंजाब रेजीमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details