भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की गई कथित गोलीबारी में पाकिस्तान के कम से कम चार नागरिक मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने यह आरोप लगाया है. पाक आर्मी का कहना है कि भारतीय सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
6.नेपाल के उच्च सदन से राजनीतिक नक्शा पारित, सैन्य अधिकारियों ने किया सीमा का दौरा
नेपाली संसद के उच्च सदन में गुरुवार को देश का नया राजनीतिक नक्शा अपनाने से संबंधित लाया गया संविधान संशोधन बिल पारित हो गया. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. बता दें कि नेपाल के नए राजनीतिक नक्शे में लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा के विवादित क्षेत्र को दर्शाया गया है, जबकि ये भारत का इलाका है.
7.भारत में कोरोना : संक्रमण के रिकॉर्ड 12,881 नए केस, रिकवरी दर लगभग 53%
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 3,66,946 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इस क्रम में 17 जून तक देशभर में कुल 62,49, 668 लोगों के कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है, इनमें 24 घंटे के अंदर की गईं 1,65,412 जांच भी शामिल हैं.
8.एलएसी पर हथियारों के इस्तेमाल से इसलिए बचते हैं भारत-चीन के सैनिक
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर काफी तल्खी है और चीन हमेशा से एलएसी को मानने से इनकार करता रहा है.रक्षा विशेषज्ञ (रिटायर्ड) ब्रिगेडियर के.जी. बहल से जानिए, आखिर क्यों भारत-चीन सीमा पर सैनिक हथियारों के इस्तेमाल से बचते हैं.
9.सैनिकों की शहादत के बाद पीएम का सामने न आना पीड़ादायक : शिवसेना
लद्दाख में बीते सोमवार को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. इस मामले में कार्रवाई को लेकर शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने भारत सरकार के खिलाफ हमला बोला है और उसका कहना है कि जवानों की शहादत के बावजूद वस्तुस्थिति बताने के लिए देश के प्रधानमंत्री का जनता के सामने न आना पीड़ादायक है.
10.राहुल के 'निहत्थे सैनिक' बयान पर बोली भाजपा- देश के खिलाफ बयानबाजी न करें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों को लेकर एक ट्वीट किया है. भारत के सैनिकों को लेकर उन्होंने लिखा है कि आखिर हमारे जवान बिना हथियारों के क्यों थे ?