हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मनाली पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे अटल सुरंग का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. हिमाचल प्रदेश में 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का निर्माण पूरा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न करीब 10 बजे साउथ पोर्टल पर आयोजित समारोह में अटल टनल का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. रोहतांग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में 90 एलईडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
2. हंगामे के दो दिन बाद आज फिर हाथरस जाने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ फिर से हाथरस जाने की कोशिश करेंगे. इससे पहले गुरुवार को राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस जाने के लिए निकले थे, जिसके बाद पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया था और दोनों को हिरासत में ले लिया था.
3. देश मे एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में 79,476 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 79,476नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64लाख से अधिक हो गई, जबकि 54,27,707लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64,73,545हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से और 1,069लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,00,842हो गई है.
4. एसपी समेत कई निलंबित, पुलिस व वादी-प्रतिवादियों का होगा नार्को टेस्ट
हाथरस मामले पर योगी सरकार सख्त हो गई है. योगी सरकार ने हाथरस जिले के एसपी और डिप्टी एसपी समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही वादी-प्रतिवादी प्रशासन सभी लोगों के नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए जाएंगे.
5. आंध्र प्रदेश : भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने किया एरियल सीडिंग