दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @1PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - हेपाटेक्टोमी सर्जरी

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Oct 16, 2020, 1:15 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आठ में से एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भाजपा नेता अब भी फरार

यूपी के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता ने सीओ-एसडीएम के सामने ही जय प्रकाश पाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने वारदात के समय मौजूद एसडीएम, सीओ और पुलिस के जवानों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

2. एफएओ की 75वीं वर्षगांठ : पीएम मोदी ने जारी किया ₹75 का सिक्का

आज प्रधानमंत्री मोदी ने 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया. खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इस सिक्के को जारी किया गया. यह सिक्का खाद्य एवं कृषि संगठन और भारत के दीर्घकालिक संबंध को लेकर भी जारी किया गया है.

3. दो चरणों की परीक्षा के बाद आज आएगा नीट का परिणाम

आज यानी 16 अक्टूबर को नीट के परिणाम की घोषणा की जाएगी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदमों के बीच 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी.

4. कोरोना मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 63,371 नए मामले

भारत में कोविड-19 के63,371नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 73लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 64,53,780 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,04,528 है.

5. बिहार चुनाव : पीएम मोदी करेंगे 12 रैलियां, 23 से शुरुआत

नरेन्द्र मोदी की बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 12 रैलियां होंगी. इसमें सबसे पहले 23 तारीख को सासाराम, गया और भागलपुर में रैली करेंगे. वहीं 28 को दरभंगा में पहली रैली, मुज़फ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे. फिर वह एक तारीख को आएंगे.

6. एमपी : कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण, मांगी दो करोड़ की फिरौती

जबलपुर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी के 13 वर्षीय बेटे का अपहरण करने का मामला सामने आया है. किडनैप करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है.

7. पाक और अफगानिस्तान ने कोरोना को बेहतर संभाला : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है. राहुल ने पड़ोसी देशों का उदाहरण देते हुए भाजपा का घेराव किया है.

8. ऐतिहासिक : 'हेपाटेक्टोमी सर्जरी' से सात वर्षीय मासूम को मिली नई जिंदगी

सात वर्षीय रोशनी जब अहमदाबाद के विन्जोल से अपने घर लौट रही थी, तो उसे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसा कुछ ऐसा था कि बच्ची के पेट में ट्रैक्टर का एक हिस्सा जा लगा, जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. जब बच्ची के पिता को पता चला, तो वह तुरंत रोशनी को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल लेकर आए. इसके बाद जो हुआ वह एक इतिहास बनकर रह गया.

9. बारिश प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे विधायक पर फूटा लोगों का गुस्सा, बरसाईं चप्पलें

तेलंगाना के हैदराबाद में भारी बारिश कई इलाके जलमग्न हो गए. इन इलाकों के रहवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश प्रभावित क्षेत्र इब्राहिमपटनम का दौरा करने पहुंचे विधायक मनचिरेड्डी किशन रेड्डी पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया. लोगों ने उन पर जमकर चप्पलें बरसाईं और विरोध में नारेबाजी की.

10. उपचुनाव : यूपी की इस सीट पर नतीजा जो भी हों, जीत 'त्रिपाठी' की होगी

उत्तरप्रदेश में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. अगर बात देवरिया सदर विधानसभा सीट की करें तो यहां पर सभी राजनीतिक दलों ने 'त्रिपाठी' उपनाम वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. अब देखने वाली बात होगी कि किस दल के 'त्रिपाठी को जीत मिलती है और किसकी किस्मत चमकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details