हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आठ में से एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भाजपा नेता अब भी फरार
यूपी के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता ने सीओ-एसडीएम के सामने ही जय प्रकाश पाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने वारदात के समय मौजूद एसडीएम, सीओ और पुलिस के जवानों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.
2. एफएओ की 75वीं वर्षगांठ : पीएम मोदी ने जारी किया ₹75 का सिक्का
आज प्रधानमंत्री मोदी ने 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया. खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इस सिक्के को जारी किया गया. यह सिक्का खाद्य एवं कृषि संगठन और भारत के दीर्घकालिक संबंध को लेकर भी जारी किया गया है.
3. दो चरणों की परीक्षा के बाद आज आएगा नीट का परिणाम
आज यानी 16 अक्टूबर को नीट के परिणाम की घोषणा की जाएगी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदमों के बीच 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित की गई थी.
4. कोरोना मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 63,371 नए मामले
भारत में कोविड-19 के63,371नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 73लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 64,53,780 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,04,528 है.
5. बिहार चुनाव : पीएम मोदी करेंगे 12 रैलियां, 23 से शुरुआत