दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top-10-national-news
देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Oct 4, 2020, 1:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली : हमला करने पहुंचे चार संदिग्ध आतंकी हथियारों समेत गिरफ्तार

दिल्ली में आतंकी हमला करने आए चार कश्मीरी युवक को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

2. केरल : नौसेना का ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, दो अधिकारियों की मौत

नौसेना के ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में आईएनएचएसएस संजीवनी में मृत्यु हो गई.

3. सबसे पहले किसे लगाई जाएगी वैक्सीन, आज मिलेगा हर सवाल का जवाब

कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़े तमाम तरह के सवालों के जवाबों के लिए अब देशवासियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल वैक्सीन से जुड़े कई सवालों के जवाब आज स्वास्थ्य मंत्री संडे संवाद में देंगे.

4. हाथरस पहुंची एसआईटी टीम, आज दर्ज होगा परिजनों का बयान

हाथरस मामले की जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है. आज टीम पीड़ित परिवार का बयान दर्ज करने उनके आवास पर पहुंची है.

5. पंजाब : कृषि कानूनों के विरोध में राहुल करेंगे 'खेती बचाओ यात्रा'

पूर्व कांग्रेस प्रमुख और सांसद राहुल गांधी आज से पंजाब में कृषि कानून के विरोध में 'खेती बचाओ यात्रा' ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं. वह छह अक्टूबर तक इस ट्रैक्टर रैली के जरिए 50 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. जानें विस्तार से...

6. राम विलास पासवान का हुआ दिल का ऑपरेशन, चिराग का भावुक ट्वीट

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले कई दिनों से पिता राम विलास पासवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन्न हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन किया गया.

7. भाजपा-जदयू के बीच 50-50 का फार्मूला, तय होंगी लोजपा की सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार हो गया है. बिहार में भाजपा और जदयू के बीच आधी-आधी सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गयी है.

8. बिहार चुनाव : देश में पहली बार ट्रांसजेंडर बनीं पीठासीन पदाधिकारी

राजधानी पटना की रहने वाली ट्रांसजेंडर मोनिका दास को बिहार विधानसभा चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी बनाया जाएगा. चुनाव आयोग के फैसले के बाद से ट्रांसजेंडर समुदाय में खुशी की लहर है. पढ़ें विस्तार से...

9. रहस्यमयी एयर लीक के स्रोत का पता लगा रहे आईएसएस अंतरिक्ष यात्री

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर दो कॉस्मोनॉट और एक अंतरिक्ष यात्री को मिशन नियंत्रण के लिए बुलाया गया था. उन्हें बताया गया कि स्टेशन के रूसी पक्ष के मॉड्यूल में एक छेद था, जो $150 बिलियन के अंतरिक्ष यान से और वैक्यूम ऑफ स्पेस में कीमती हवा को लीक करने के लिए जिम्मेदार था. उन्हें अब रिसाव के सटीक स्थान का पता लगाने का काम सौंपा जा रहा था और उन्हें यह भी देखना था कि क्या वह इसे पैच कर सकते हैं, क्योंकि यह रिसाव खतरनाक रूप से बड़ा हो गया था.

10. महागठबंधन में सीटें फाइनल, राजद को 144, कांग्रेस को 70

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को 70 और वाम दलों को 29 सीटें दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details