दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - किसानों की ट्रैक्टर रैली

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 20, 2021, 10:19 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आंदोलन का 56वां दिन : किसान संगठनों-सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता आज

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच आज दसवें दौर की वार्ता होगी. केंद्र ने कहा है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द गतिरोध सुलझाना चाहते हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है. बैठक दोपहर दो बजे होगी.

2.नेताजी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी कालका मेल : रेलवे

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर रेलवे ने बड़ा एलान किया है. रेलवे ने हावड़ा-कालका मेल का नाम अब नेताजी एक्सप्रेस करने का फैसला लिया है.

3.एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन की ट्रेनिंग के लिए रूस जाएगा भारतीय सैन्य दल

भारतीय सैनिकों का एक दल एस-400 मिसाइल प्रणाली के परिचालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने अगले कुछ दिन में रूस के लिए रवाना होगा. अधिकारियों ने बताया कि इस दल करीब 100 भारतीय सैनिक होंगे. रूस द्वारा एस-400 मिसाइल प्रणाली के पहले बैच की आपूर्ति जून के बाद किए जाने की उम्मीद है.

4. पड़ताल : जब बाड़ ही खाने लगे खेत, कुछ ऐसा ही हाल सीबीआई का !

केंद्रीय जांच ब्यूरो एक 'प्रतिष्ठित' संगठन है. जिस पर प्राधिकरण और बल के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन अब वह खुद 'भ्रष्टाचार' के आरोपों से घिर रहा है! सीबीआई की 'कार्यकुशलता' होने के नाते यह देखा जाना चाहिए कि यह अपने ही घर में मामलों को सही तरीके से कैसे हल करेगी. केंद्र के अनुसार तीन साल की अवधि में 36 सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए हैं.

5. पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 की मौत

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हादसा जलपाईगुड़ी के धुपगुरी में हुआ है.

6. किसानों की ट्रैक्टर रैली पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा. इससे पहले सोमवार (18 जनवरी) को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है और यह फैसला करने का पहला अधिकार पुलिस को है कि राष्ट्रीय राजधानी में किसे प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए.

7. गुजरात में अब 'कमलम' नाम से जाना जाएगा ड्रैगन फ्रूट

ड्रैगन फ्रूट को गुजरात में नया नाम मिल गया है. दरअसल मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस फल के लिए ड्रैगन शब्द को अनुचित बताया और इसे 'कमलम' नाम दिया.


8.चुनाव आयोग के दौरे से ठीक पहले ममता सरकार ने की दो अहम नियुक्तियां

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव2021 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा गुरुवार को राज्य के अधिकारियों संग बैठक करेंगे.

9. श्रीनगर में आगजनी से प्रभावित परिवारों को 30 लाख रुपये की राहत राशि

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पुराने इलाके बीते दिनों भीषण आग लगने से लाखों रुपये की सम्पति जलकर खाक हो गई. प्रशासन ने उन मामलों में पुनर्निर्माण के लिए आवास सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं, जहां आगजनी में क्षेत्र के कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

10. असम: सोनोवाल ने दी आत्मसमर्पण किए एनडीएफबी कैडरों को आर्थिक मदद

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पिछले साल नई दिल्ली में 27 जनवरी को केंद्र सरकार के साथ बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद, पिछले साल 30 जनवरी को चार एनडीएफबी गुटों के 1,615 कैडरों ने अपने हथियार डाल दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details