दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - कंगना ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 29, 2020, 1:22 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, ब्रिटेन से लौटे छह लोग संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री हो गई है. यूके से भारत वापस आए छह लोग कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए हैं. सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है और इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

2. सुपरस्टार रजनीकांत नहीं करेंगे राजनीतिक दल का गठन

तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़ा ऐलान किया है. रजनीकांत ने कहा कि वो कोई राजनीतिक दल का गठन नहीं करेंगे. रजनीकांत ने अपने बयान में कहा कि वह राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला किया है.

3. पीएम मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नए खंड का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने आज पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा' खंड का उद्घाटन किया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा गलियारे के शुरू होने से क्षेत्र को बहुत लाभ होगा.

4.पीएमसी घोटाला मामला : ईडी के सामने पेश नहीं होंगी संजय राउत की पत्नी

पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) घोटाला मामले में संजय राउत की पत्नी को ईडी ने समन भेजा था. हालांकि वर्षा ई़डी के समक्ष आज पेश नहीं होंगीं.

5. सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कंगना ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज (मंगलवार) मुंबई पहुंचते ही सबसे पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. जहां कंगना ने बप्पा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी थीं.

6. 24 घंटे में देशभर में 16,432 नए मामले, स्ट्रेन से छह लोग संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,432 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,24,303 हुई. 252 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,153 हुई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,68,581 और कुल रिकवरी की संख्या 98,07,569 है.

7. विश्व का दूसरा सबसे बड़ी मछली उत्पादक देश भारत, जानें उपलब्धियां...

भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है, जो वैश्विक उत्पादन में 7.56% योगदान देता है और देश के सकल मूल्य वर्धित (GVA) में लगभग 1.24% का योगदान देता है और कृषि GVA के लिए 7.28% से अधिक में भागीदार है. मछली पालन और जलीय कृषि एक लाखों लोगों को भोजन, पोषण, आय और आजीविका का महत्वपूर्ण स्रोत है.

8. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कुंभ मेले को लेकर दिये दिशा-निर्देश

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बैठक के दौरान बताया कि 'दिशा' के तहत अधिकारियों की बैठक ली गई और बैठक हर तीन महीने में ली जाती है. बैठक में सभी विभागों को कार्य करने का टारगेट दिया गया है.

9. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : दोषी ब्रजेश ठाकुर की सजा को हाईकोर्ट में चुनौती

वकील एपी सिंह ने साकेत कोर्ट द्वारा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के एक दोषी ब्रजेश ठाकुर को सुनाई गई सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि साकेत कोर्ट ने राजनीतिक दबाव में न्याय नहीं किया है.

10. उत्तराखंड : सीएम रावत के दिल्ली इलाज पर विपक्ष ने उठाये सवाल

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जिस तरह से दिल्ली गए हैं, उससे यही संदेश जा रहा है कि हल्के संक्रमण में भी उत्तराखंड के बड़े अस्पताल इलाज करने में सक्षम नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details