बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज (मंगलवार) मुंबई पहुंचते ही सबसे पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. जहां कंगना ने बप्पा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी थीं.
6. 24 घंटे में देशभर में 16,432 नए मामले, स्ट्रेन से छह लोग संक्रमित
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,432 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,24,303 हुई. 252 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,153 हुई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,68,581 और कुल रिकवरी की संख्या 98,07,569 है.
7. विश्व का दूसरा सबसे बड़ी मछली उत्पादक देश भारत, जानें उपलब्धियां...
भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है, जो वैश्विक उत्पादन में 7.56% योगदान देता है और देश के सकल मूल्य वर्धित (GVA) में लगभग 1.24% का योगदान देता है और कृषि GVA के लिए 7.28% से अधिक में भागीदार है. मछली पालन और जलीय कृषि एक लाखों लोगों को भोजन, पोषण, आय और आजीविका का महत्वपूर्ण स्रोत है.
8. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कुंभ मेले को लेकर दिये दिशा-निर्देश
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बैठक के दौरान बताया कि 'दिशा' के तहत अधिकारियों की बैठक ली गई और बैठक हर तीन महीने में ली जाती है. बैठक में सभी विभागों को कार्य करने का टारगेट दिया गया है.
9. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : दोषी ब्रजेश ठाकुर की सजा को हाईकोर्ट में चुनौती
वकील एपी सिंह ने साकेत कोर्ट द्वारा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के एक दोषी ब्रजेश ठाकुर को सुनाई गई सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि साकेत कोर्ट ने राजनीतिक दबाव में न्याय नहीं किया है.
10. उत्तराखंड : सीएम रावत के दिल्ली इलाज पर विपक्ष ने उठाये सवाल
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जिस तरह से दिल्ली गए हैं, उससे यही संदेश जा रहा है कि हल्के संक्रमण में भी उत्तराखंड के बड़े अस्पताल इलाज करने में सक्षम नहीं हैं.