दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - देश दुनिया की बड़ी घटना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

national news
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 30, 2020, 10:27 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन के बीच बातचीत जारी, विस्तारवाद की नीति का देंगे जवाब : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. पढ़ें विस्तार से...

2. सरकार और किसानों के बीच बैठक आज, नए कानून वापस लेने की मांग पर अड़े संगठन

केंद्र और आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के बीच ठहरी हुई बातचीत आज होगी वहीं प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने कहा कि चर्चा केवल तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने पर ही होगी. इस बीच केंद्र और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

3. श्रीनगर: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, आतंकी ढेर

श्रीनगर के लावापोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पढ़ें विस्तार से...

4. राजनाथ बोले- किसान हमारे अन्नदाता, उन पर आरोप लगाना गलत

कृषि कानूनों के विरोध में 34 दिनों से जारी किसान आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा वे हमारे अन्नदाता हैं. किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का कोई सवाल ही नहीं है. हमारे किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और मैं केवल एक ही पीड़ित नहीं हूं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पीड़ित हैं.

5. देश में बढ़ रहा न्यू कोरोना स्ट्रेन, यूके से लौटे 20 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है. वहीं यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 20 लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए.

6. जम्मू-कश्मीर : 2020 में मारे गए 203 आतंकवादियों में से 166 स्थानीय

जम्मू-कश्मीर में 2020 में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 203 आतंकवादियों में 166 स्थानीय आतंकी भी शामिल थे.सुरक्षा बलों ने इस साल 49 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जबकि नौ आतंकवादियों का आत्मसमर्पण भी सुनिश्चित किया. बता दें शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जैसे क्षेत्रों में आतंकी समूहों द्वारा स्थानीय युवकों की भर्ती के मामले सामने आए और यहीं सबसे ज्यादा मुठभेड़ भी हुईं.

7. साल 2020 : इन दो कारणों से अंजाम तक नहीं पहुंच सकी नगा शांति वार्ता

2020 में नगा शांति वार्ता के समापन पर कोविड-19 के प्रकोप के बीच एनएससीएन (आईएम) की अलग नागा झंडा और संविधान की मांग है. पिछले वर्ष अक्टूबर में सरकार और सात संगठनों के साथ वार्ता के बाद उम्मीद थी कि इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा, लेकिन यह जस का तस बना हुआ है. पढ़ें विस्तार से...

8. देशभक्तों की भूमि से आता हूं और विश्वासघाती नहीं हूं : शुभेंदु अधिकारी

हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह विश्वासघाती नहीं हैं, जैसा उनकी पिछली पार्टी उन्हें बता रही है. अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने जरूरत के समय तृणमूल को 'ऑक्सीजन' दिया. पढ़ें विस्तार से...

9. रेशमा मरियम बनीं केरल में सबसे कम उम्र की ग्राम पंचायत अध्यक्ष

केरल में रेशमा मरियम रॉय को सबसे कम उम्र का ग्राम पंचायत अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने सबसे कम उम्र की ग्राम पंचायत अध्यक्ष के रूप में पद ग्रहण कर लिया है.

10. सरकार के पास 'स्वदेशी' को बढ़ाने का क्या है एक्शन प्लान ?

कोविड की वजह से आर्थिक गतिविधि पूरी तरह से चरमरा गई है. ऐसे में अर्थव्यवस्था पटरी पर फिर से लौटे, जरूरी है कि देसी उद्योगों को सरकार की मदद मिले. मदद पैकेज के रूप में भी हो सकती है और नीतियों के जरिए भी उन्हें संरक्षण दिया जा सकता है. क्या मोदी सरकार के पास इसकी कोई योजना है, एक विश्लेषण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details