दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - national news

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

national news
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 26, 2020, 7:06 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 2020 राउंडअप : इन बड़े प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों का गवाह बना ये साल

साल 2020 में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में था, भारत इसका दूसरा सबसे प्रभावित देश बना. इसके बावजूद देश ने इस साल कुछ बड़े प्रदर्शनों, दंगों और घोटालों का भी सामना किया. देखिए विशेष रिपोर्ट...

2. कृषि कानून : JDU के मन में क्या है? संसद में समर्थन, सड़क पर नहीं मिल रहा 'साथ'

भाजपा के साथ किसी भी किसान बिल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता नहीं दख रहे हैं. पहले भी नीतीश कुमार विवादित मुद्दों पर बीजेपी से कन्नी काटते रहे हैं. तीन तलाक, 370, सीएए, राम मंदिर निर्माण जैसे मुद्दों पर खुलकर बीजेपी का कभी साथ नहीं दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

3. जानें, बाइडेन की टीम में भारतीय मूल के किन लोगों को मिली जगह

अमेरिका में जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली है. वह 20 जनवरी, 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जो बाइडेन ने अपनी टीम में कई प्रतिभाशाली और अनुभवी भारतीय मूल के अमेरिकियों को शामिल किया है.

4. साल 2020: कोरोना की चपेट में आए दुनिया के कौन-कौन से दिग्गज नेता

दुनियाभर में 7.9 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. यह वायरस दुनिया के 188 देशों में फैला है. आइए जानते हैं कि दुनिया के कितने नेता इस वायरस से संक्रमित थे.

5. दक्षिण दिल्ली नगर निगम से मांस के हलाल या झटका होने संबंधी नए प्रस्ताव को मंजूरी

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले चार जोन के 104 वार्डों में हजारों रेस्तरां हैं. इनमें से लगभग 90 प्रतिशत रेस्तरां में मांस परोसा जाता है लेकिन उसमें इसके बारे में नहीं बताया जाता है कि रेस्तरां द्वारा परोसा जा रहा मांस 'हलाल' विधि से काटा गया है या 'झटका' विधि से.

6. बदल रहा कश्मीर, DDC में जीतने वाली फरवा को राजनीति से ज्यादा विकास की चिंता

जम्मू-कश्मीर बदल रहा है. डीडीसी में जीत हासिल करने वाली फरवा इब्राहिम कहती हैं कि उनके लिए राजनीतिक से ज्यादा मायने विकास रखता है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास और महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करेंगी.

7. कश्मीर में एक नई सुबह की उम्मीद...

जम्मू-कश्मीर में इस तरह किसी भी व्यवधान के बिना जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव परिणाम आना नई उम्मीद की गुंजाइश दे रहा है. जम्मू-कश्मीर का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश किए जाने के बाद से पहली बार हो रहे डीडीसी चुनाव इसीलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहे. डीडीसी चुनाव के नतीजे बीते मंगलवार को सामने आये, जिसमें गुपकार गठबंधन ने कश्मीर घाटी और भाजपा ने जम्मू क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है.

8. राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के 18 हजार गांवों से चंदा इकट्ठा करेगी VHP

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता राम मंदिर के निर्माण के लिए संगठन धनराशि इकट्ठा करने के लिए गुजरात के 18,556 गांव जाएगी. विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सूरत में एक प्रमुख हीरा कंपनी, श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक चेयरमैन गोविंद ढोलकिया को विहिप की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो गुजरात में धनराशि जुटाने के अभियान का नेतृत्व करेगी.

9. बिहार का एकमात्र बैंक, जिसे बच्चे करते हैं संचालित

बिहार की राजधानी पटना में एक गुल्लक बच्चा बैंक है. इस बैंक की खासियत है कि यहां पर बच्चों का अकांउट खुलता है. इतना ही नहीं इस बैंक का संचालन भी बच्चों के द्वारा किया जाता है. इसकी स्थापना बाल दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने की थी. इस पर पढ़ें ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट...

10. शिवराज की चेतावनी- राज्य छोड़ दें माफिया, नहीं तो जमीन के अंदर गाड़ देंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के माफिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो राज्य छोड़कर चले जाएं, नहीं तो वो सभी को जमीन में गाड़ देंगे. उन्होंने अपने शासन को सुशासन बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details