पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन का 50 लोगों पर ह्यूमन ट्रायल किया जाना है. पहले चरण में 18 लोगों पर ट्रायल करने का अस्पताल प्रबंधन ने फैसला किया है. वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए चुने गए 50 लोगों में अधिकांश पटना एम्स के कर्मी हैं.
6. तेलंगाना सचिवालय भवन गिराने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
तेलंगाना सचिवालय भवन को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत इस मामले पर विचार नहीं कर सकती है.
7. यूपी में कोरोना पर झूठे दावे छोड़, पारदर्शी नीति अपनाए योगी सरकार : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ते मामलो को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को कोविड-19 से निपटने को लेकर फर्जी दावे करने के बजाय ठोस एवं पारदर्शी नीति अपनानी चाहिए.
8. महामारी की चपेट में कई दिग्गज, नेता-अभिनेता से लेकर खिलाड़ी भी संक्रमित
कोरोना वायरस की तुलना तक्षक से की जा सकती है, जिसके दंश से राजा परीक्षित को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, फर्क इतना है कि कोरोना से ठीक होकर लोग खुशी-खुशी घर भी लौट रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें, तो दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है.
9. राजस्थान : शेखावत समेत तीन के खिलाफ शिकायत, दो एफआईआर दर्ज
राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस ने गजेंद्र शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन नाम के एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एसओजी में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत का आधार पर एसओजी ने दो एफआईआर दर्ज कर ली है.
10.24 घंटे में लगभग 35 हजार नए केस, 25 हजार से ज्यादा मृत
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10,03,832 तक पहुंच चुकी है. इस महामारी से देश में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 34,956 नए मामले आए और 687 लोगों की मौत हुई है.